बड़ी खबर

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में विश्व में 3,14,580 नए मामले

5 हजार से ज्यादा की हुई मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण 3 करोड़ 48 लाख के आंकड़े को पार कर चुका है। बीते 24 घंटे में दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें भारत में देखने को मिल रही हैं। भारत में बीते 24 घंटे में 1071 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से देखने को मिली हैं।

दुनिया के 54 फीसदी से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले अकेले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से 45 फीसदी से ज्यादा मौतें भी इन्हीं तीनों देशों में देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान अमेरिका में 51,403 भारत में 79,974 और ब्राजील में 33,002 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस दौरान भारत में सबसे ज्यादा 1071, अमेरिका में 864 और ब्राजील में 664 मौतें दर्ज की गई हैं।

कुल संक्रमण और मृत्युदर
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या आज बढ़कर 75,49,323 पहुंच गई। इसमें से 2,13,524 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दूसरे स्थान पर भारत में 64,71,934 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं बीते 24 घंटे के दैरान हुई एक हजार से ज्यादा मौतों के कारण यहां मौत का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 48,42,231 हो गया है। यहां अभी तक 1,45,431 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

एक्टिव केस और रिकवरी रेट
अमेरिका में अब तक 47,76,824 संक्रमित कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। वहीं वर्तमान में यहां 25,58,975 एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। भारत में अभीतक 54,25,077 संक्रमित लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। वहीं 9,45,982 ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में एक्टिव केस की संख्या मात्र 5,04,207 ही है। वहीं कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या 42,32,593 पहुंच गई है।

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यह उतना घातक नहीं है। दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा। कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है। महामारी की शुरुआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान फिर खोलने जा रहा है करतारपुर गलियारा

Sat Oct 3 , 2020
इस्‍लामाबाद । पिछले कुछ माह से बंद किए करतारपुर गलियारा को पाकिस्तान ने फि र से खोलने की घोषणा की है। पाकिस्तान सरकार द्वारा जारी पत्र में इस गलियारा को तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि गलियारा कोरोना संकट के समय 15 मार्च को बंद किया गया था। पाकिस्तान […]