बड़ी खबर

संक्रमण के नए मामलों में बड़ी कमी, लगातार दूसरे दिन 500 से कम मौतें

नई दिल्‍ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 36, 469 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 488 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट के अनुसार 24 घंटे में 45,148 नए मामले आए थे।

भारत में 108 दिन बाद ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना से 24 घंटे में हुई मृत्यु की संख्या 500 से कम है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट में 480 लोगों के मौत की बात सामने आई थी।

बहरहाल, अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 79,46,429 हो गई है। वहीं, अब तक 1,19,502 लोगों की जान कोरोना से भारत में जा चुकी है। भारत में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी 27,860 की कमी आई है और अब यह 6,25,857 रह गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 72,01,070 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 63,842 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार 26 अक्टूबर तक कोविड-19 के 10,44,20,894 सैंपल्स का टेस्ट देश में किया जा चुका है। इनमें से 9,58,116 सैंपल का टेस्ट बीते 24 घंटे के दौरान किया गया।

Share:

Next Post

India-US में 2+2 वार्ता आज, माइक पोम्पियो ने वॉर मेमोरियल पहुंच दी श्रद्धांजलि

Tue Oct 27 , 2020
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच आज 2+2 वार्ता होनी है। बातचीत शुरू होने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दिल्ली स्थिति वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच आज 2+2 […]