बड़ी खबर

अब Whatsapp पर जानिए आपके इलाके में वैक्सीन है या नहीं?

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) की रफ्तार तेज करने के लिए सरकार(Government) लगातार प्रयासरत है. लोगों तक आसानी से वैक्सीन (Vaccine) पहुंच सके इसके लिए सरकार(Government) ने विभिन्न तरह के उपाय किए हैं. अब भारत सरकार की हेल्थ मिनिस्ट्री (Ministry of Health, Govt Of India) ने इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने एक मोबाइल वॉट्सऐप नंबर(Mobile whatsapp number) जारी किया. इस नंबर की सहायता से आप अपने इलाके में यह जान सकेंगे कि वहां वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध है या नहीं.



हेल्थ मिनिस्ट्री(Ministry of Health) ने यह 9013151515 नंबर जारी किया है. घर बैठे बैठे अपने नजदीक में वैक्सीन का पता लगाने के लिए बस आपको एक मैसेज करना होगा. वॉट्सऐप में इस नंबर पर जाकर अपने एरिया के पिन कोड को टाइप करिए और बस सेंड कर दीजिए. फिर उधर से आपको उस इलाके में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक जानकारी मिल जाएगी.
अधिकारियों का कहना है कि इससे वैक्सीन लगाने के लिए न परेशान होना पड़ेगा और न ही गैरजरूरी रूप से बार बार किसी सेंटर पर जाना होगा. जब आपका नंबर आ जाए तो एक बार वैक्सीन के बारे में अपडेट ले लीजिए. फिर तुरंत सेंटर पर जाकर कोरोना टीका लगवा लें.

Share:

Next Post

मई महीने में भारत में लॉन्‍च हई ये 4 दमदार कार, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में

Thu May 20 , 2021
आप भी जबरदस्‍त फीचर्स वाली कार खरीदने का सोंचा हरें हैं तो आज हम आपको उन 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस महीने के शुरुआती 15 दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं। इन कारों में 2021 Kia Sonet, 2021 Kia Seltos, Isuzu D-Max V-Cross BS6 और Isuzu MU-X […]