देश राजनीति

कोरोना वैक्सीन को लेकर सिर्फ चिकित्सकों का करें भरोसा, मुख्यमंत्री योगी पर नहीं- अखिलेश

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुभारम्भ के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर हमें चिकित्सकों और विशेषज्ञों पर भरोसा करना चाहिए न कि योगी आदित्यनाथ जी पर।

अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि मुझे खुशी है कि सरकार ने वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिकों से हमें कोई शिकायत नहीं है, सवाल यह है कि गरीबों तक वैक्सीन कब तक पहुंचेगी। उन्हें मुफ्त में वैक्सीन मिलेगी या नहीं, यह सरकार को बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हपनी सरकार से जानना चाहते हैं कि इनका कार्यक्रम क्या है, सभी लोगों को कब तक वैक्सीन लग जाएगी।


सपा अध्यक्ष ने कहा कि खबर है कि एक बड़े देश में वैक्सीन लगने के बाद 23 बुजुर्ग लोगों की जान चली गई। कई लोग बीमार हो गए। मैं सरकार से यह जानना चाहता हूं कि क्या आपके स्टाफ, चिकित्सकों और टेक्निकल लोगों को ट्रेनिंग दे दी गई है। जहां वैक्सीन लगनी है क्या वहां पर्याप्त फंड पहुंचा दिए गए हैं। पता लगा है कि जहां केंद्र बनाए गए हैं वहां अभी तक फंड नहीं पहुंचाया गया है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भले ही अंदर से खोखला हो पर भाजपा के लोग हर कार्यक्रम को इवेंट बना देते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण उतना महत्व नहीं रखता है। जितना सभी लोगों को मुफ्त टीका दिलाया जाना। सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश के सभी नागरिकों को टीका मुफ्त में कब मिलेगा।

अखिलेश ने कहा कि हर धर्म में चढ़ावे की अलग-अलग परम्परा है। हमारे यहां वैदिक परम्परा में चंदा के बजाय दक्षिणा देने की प्रथा है। भाजपा राजनीतिक प्रोग्राम करना बंद करें। भारत का झंडा बदलने की साजिश हो रही है। हिन्दू परम्परा में चंदा देने का कोई रिवाज नहीं है। अखिलेश ने कहा ​कि वह स्वयं जिस भी मन्दिर में जाते हैं, वहां दक्षिणा जरूर देते हैं। उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी में तो मैंने अपने बालों का भी दान दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

पाकिस्तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहा लगातार अत्‍याचार, हिन्‍दुओं के बाद ईसाई भी आए निशाने पर

Sun Jan 17 , 2021
वाशिंगटन । ईसाई (Christian) समुदाय पाकिस्तान (Pakistan) में भारी उत्‍पीड़न झेल रहा है। जीवन के हर क्षेत्र में उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात ईसाइयों के उत्‍पीड़न के संबंध में जारी होने वाली वार्षिक रिपोर्ट में कही गई है। ईसाइयों के खिलाफ उत्पी़ड़नात्मक कार्रवाई करने वाले 50 देशों में पाकिस्तान शीर्ष […]