देश राजनीति

वैक्सीन की कम आपूर्ति के बारे में झूठ बोल रही हैं ममता : विजयवर्गीय

कोलकाता। पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरुआत शनिवार को हो गयी है। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों से मुखातिब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने राज्य में आवश्यकता से कम संख्या में वैक्सीन की आपूर्ति की है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इस संबंध में ममता सबसे बड़ा झूठ बोल रही हैं।

विजयवर्गीय ने कहा कि इससे बड़ी झूठ और कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के सामने ममता बनर्जी सीधे झूठ बोल रही हैं, यह इसी बात का प्रमाण है। पूरे देश में जितने भी हेल्थ वर्कर हैं उन सभी के लिए फ्री वैक्सीन की उपलब्धता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनिश्चित की है। राज्य सरकार के माध्यम से यह वैक्सीन दी जा रही है। लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी सभी को चिट्ठी लिखकर कह रही हैं कि उनकी सरकार निशुल्क वैक्सीन दे रही है।‌ अब राज्य के लोग तय करेंगे क्या इससे बड़ा झूठ कुछ हो सकता है? राज्य में संवैधानिक पद पर होने के बावजूद ममता बनर्जी का इस तरह से झूठ बोलना और लोगों को बरगलाना उचित नहीं है।


उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस में यह भी घोषणा की है कि उनकी सरकार सभी को फ्री वैक्सीन दे रही है और आगे भी देगी। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों को चिट्ठी भी भेजी है जिसमें दावा किया है कि राज्य सरकार मुफ्त में वैक्सीन दे रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरोना वैक्सीन को लेकर सिर्फ चिकित्सकों का करें भरोसा, मुख्यमंत्री योगी पर नहीं- अखिलेश

Sun Jan 17 , 2021
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के शुभारम्भ के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर हमें चिकित्सकों और विशेषज्ञों पर भरोसा करना चाहिए न कि योगी आदित्यनाथ जी पर। अखिलेश यादव ने कहा कि हालांकि मुझे खुशी […]