उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) देश मध्‍यप्रदेश

Ujjain में अब घर-घर पहुंचकर 45+ वालों को Corona Vaccine लगाएगी ये वैन

 

उज्जैन। 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के ऐसे लोग जो कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गये हैं उनकी सुविधा के लिये नगर निगम की पहल पर 10 कोरोना वैक्सीन वैन शुरू की गई है। सुबह उच्च शिक्षा मंत्री और कलेक्टर ने वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला टीकाकरण विभाग द्वारा कोरोना टीका लगाने का अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पहले फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना टीका लगाया गया। इसके बाद 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को। फिर नंबर आया 45 वर्ष और इससे अधिक व अंत में 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन का।

शहर के 54 वार्डों में वैक्सीनेशन सेंटर खोलकर लोगों को कोरोना टीके लगाये गये लेकिन 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के अनेक लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गये हैं। इनकी सुविधा के लिये नगर निगम की पहल पर 10 वैक्सीन वैन आज से प्रारंभ की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कोठी पैलेस पर खड़ी उक्त वैक्सीन वैनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


डॉ. परमार के अनुसार एक वैक्सीनेशन वैन के पास 100 लोगों के डोज उपलब्ध रहेंगे। एक क्षेत्र में 40 वैक्सीन का ही उपयोग हुआ तो वैन दूसरे क्षेत्र में पहुंचकर वैक्सीनेशन कर सकती है। इसकी मानीटरिंग की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की रहेगी। वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में इनका संचालन होगा।

नगर निगम को शहर के पांच क्षेत्रों में 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की जानकारी मिली थी उसी आधार पर तपोभूमि, गायत्री नगर, मुल्लापुरा, अभिलाषा कालोनी, पांड्याखेड़ी क्षेत्रों में वैनों को रवाना किया गया है। अगले दिन से सभी 10 वैनों का उपयोग शुरू हो जायेगा। वैक्सीनेशन वैन जिस क्षेत्र, कॉलोनी या मोहल्ले में पहुंचेगी वहां पर स्टाफ के सदस्यों को बैठने की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। इसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। नगर निगम अधिकारी ही सूचना देने वालों से स्थान के साथ बैठक व्यवस्था की जानकारी लेकर वैन पहुंचायेंगे।


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि वैक्सीन वैन में 4 लोगों का स्टाफ रहेगा। इनमें एक वैक्सीनेटर, एक वेरिफायर, एक आब्र्जवर और एक ड्रायवर शामिल है। कॉलोनी के रहवासी, समिति, संस्था, सामाजिक, व्यापारिक या अन्य कोई भी लोग अपने क्षेत्र में एक जगह एकत्रित होकर नगर निगम वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी को सूचना देकर स्थान की जानकारी देंगे। वैक्सीन वैन उसी जगह पहुंचकर एकत्रित हुए लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम करेगी। इसका समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

नगर निगम की पहल पर शुरू की गई कोरोना वैक्सीन वैन सिर्फ 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र वर्ग के लोगों की सुविधा के लिये है। शहर के किसी भी क्षेत्र या कालोनी में रहने वाले उक्त आयु वर्ग के लोग एक समूह में एकत्रित होकर नगर निगम नोडल अधिकारी को सूचना दे सकते हैं इनके अलावा व्यापारिक, सामाजिक, कालोनी की समितियां या अन्य ऐसे लोग जो वैक्सीनेशन से वंचित रह गये हैं वह भी सूचना देकर वैन बुलवा सकते हैं। वैक्सीनेशन वैन की नोडल अधिकारी के सहायक जितेन्द्र गुर्जरवाडिया ने बताया कि फिलहाल लोग उनके मोबाइल नंबर 8878893555 पर सूचना दे सकते हैं।

Share:

Next Post

कोरोना मरीजों के लिए क्‍यों मुसिबत बन रहा Black fungus? जानें कैसे होता है और बचाव में क्‍या करें

Sat May 22 , 2021
कोरोना के साथ-साथ अब ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. लोगों के मन में इस लेकर एक डर पैदा होने लगा है. हालांकि डरने की जगह इसके बारे में ज्यादा जागरुक होने की जरूरत है. मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट के MD और प्रसिद्ध कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन रमाकांत पांडा ने […]