इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

आज दोपहर इन्दौर आएगी कोरोना वैक्सीन


इन्दौर। 16 जनवरी से देशभर में वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। देश के 13 राज्यों में कोरोना वैक्सीन भेज दी गई है। मध्यप्रदेश में भी आज वैक्सीन के 5 लाख डोज आ जाएंगे। इन्दौर में इंडिगो की फ्लाइट से लगभग दोपहर बाद 4.25 बजे पहुंच जाएगी। पहले चरण में 5 लाख कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जाएगा। 26 जनवरी से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 6 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इंदौर में आज 15 हजार 200 वैक्सीन की पहली खेप पहुंचेगी। इंदौर एयरपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इंडिगो की 6ए5374 15 हजार 200 वैक्सीन का डोज लेकर पहुंचेगी। जिसके बाद आठ केंद्रों को लॉन्चिंग सेंटर बनाया है, वहां ले जाई जाएगी । जिले के 26 हजार 400 स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 101 केंद्रों में टिका लगाने की व्यवस्थाएं की है।


भोपाल पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
आज सुबह कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुंबई से भोपाल पहुंच चुकी है। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की यह पहली खेप मुंबई से शेड्यूल फ्लाइट से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंची। विमान के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग की इंसुलेटेड वैन एयरपोर्ट पहुंच गई थी। वैक्सीन आने के बाद इसे वैन में रखा गया और स्वास्थ विभाग वैक्सीन लेकर इसे राज्य के स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गई है।
कमला पार्क स्थित वैक्सीन सेंटर पर इसे रखा गया है। लोगों तक वैक्सीन देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंसुलेटेड वैन के जरिए यह वैक्सीन स्टेट वैक्सीन सेंटर तक पहुंचाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि इंसुलेटेड वैन में 7 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को बनाए रखते हुए वैक्सीन को वैक्सीन सेंटर तक लाया गया है।
इस तरह मध्यप्रदेश के लोगों का इंतजार अब खत्म हो चुका है। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मध्यप्रदेश पहुंच चुकी है। अब 16 जनवरी को देशभर में इस महाटीका अभियान की शुरुआत होगी। लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

 

Share:

Next Post

सशस्त्र गार्डो की निगरानी में आज बैतूल आएगी 10 हजार वैक्सीन

Wed Jan 13 , 2021
बैतूल। जिले में कोरोना वैक्सीन आने का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर आज रात तक जिले में दस हजार वैक्सीन की पहली खेप आज सशस्त्र सुरक्षा गार्डो की निगरानी में पहुंचेगी। बुधवार सुबह एक चार की सशस्त्र गार्ड के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग की इन्सूलेटेड वैक्सीन वाहन बैतूल से […]