इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आजाद नगर थाने के कोरोना वारियर्स की कोरोना से मौत


इंदौर। कोरोना संक्रमण ने एक और पुलिसकर्मी की जान ले ली। बताया जा रहा है कि बीते चार दिनों से वह निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थे। कोरोना काल में उन्होंने कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाने में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक राकेश सोलंकी की आज सुबह सुयश अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सोलंकी को कुछ दिनों पहले लिवर में इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था। चार दिनों पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सोलंकी आजाद नगर थाने से पहले सदर बाजार में पदस्थ थे। घर में मां, पत्नी और तीन बच्चे हैं। पिता की सालभर पहले मौत हो चुकी है। कोरोना काल के दौरान उन्होंने थाने के अलावा अलग-अलग जगह कोरोना वारियर्स के रूप में ड्यूटी दी थी। इससे पहले जूनी इंदौर थाने के निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि कई पुलिसकर्मी सहित अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Share:

Next Post

कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टल

Fri Sep 4 , 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। फतेहपुर में थरियांव क्षेत्र के फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन कोयला लादकर जा रही मालगाड़ी की बोगी में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फैजुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोका गया। गनीमत है कि समय पर पहुंची […]