इंदौर न्यूज़ (Indore News)

घर-घर सर्वे कर निगम ने ढूंढे ढाई लाख हितग्राही

इंदौर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के तहत कल इंदौर सहित प्रदेश के लाखों हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। खरगोन (Khargone) में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर ( Indore) से गए दो हजार हितग्राहियों को भी हित लाभ प्रमाण-पत्र दिए गए, तो नगर निगम (Municipal Corporation) ने भी वार्डवार भी इसके आयोजन किए।


मुख्य कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र (Dr. Narottam Mishra) भी शामिल हुए, जो कि पंचम की फेल में आयोजित किया गया। महापौर परिषद् सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया कि 17 सितम्बर को मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत हुई थी, जिसके चलते नगर निगम ने घर-घर सर्वे कर ढाई लाख हितग्राहियों को चयनित किया और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कल के आयोजन का सीधा प्रसारण भी निगम ने दिखाया, जिसमें मुख्यमंत्री ने इंदौर के लाभार्थियों से भी वर्चुअल चर्चा की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाने का बड़ा अभियान है। इस अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर हितग्राहियों का चयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया गया।


संभागायुक्त ने तुरंत दोनों अधिकारियों को किया निलंबित
मुख्यमंत्री ने मंच से ही दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था, जिसके चलते इंदौर पहुंचकर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने तुरंत निलंबन आदेश जारी कर दिए, जिसमें मुख्य नगर पालिक अधिकारी, नगर परिषद् भीकनगांव के मोहन सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी खरगोन केके डोंगरे का निलंबन किया गया। श्री के. के. डोंगरे, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र खरगोन के पद पर पदस्थ है तथा जिला शिक्षा अधिकारी जिला खरगोन का अतिरिक्त प्रभार भी है। इनके द्वारा ं जिले के समस्त विकासखंड हेतु आईईडी योजना अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल पर प्रदर्शित चयनित सामग्री का क्रय डीपीसी को करना था।

Share:

Next Post

इंदौर बना ड्रग्स का अड्डा, 131 तस्कर, 1590 सेलर और पियक्कड़ पकड़े

Thu Dec 15 , 2022
केवल 10 माह में पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विंग की धरपकड़ 4 धराए तो 36 के नाम बताए… 70 करोड़ की ड्रग्स मिली इंदौर, मेघश्याम अगाशे। मिनी मुंबई के नाम पर पहचाना जाने वाला इंदौर शहर मुंबई की तरह ही ड्रग्स में प्रदेश का सबसे बड़ा सेंटर बनता जा रहा है। यह […]