इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में प्यारे मियां के अय्याशी के अड्डे पर निगम का धावा


इन्दौर। पिछले दिनों नाबालिग युवतियों के यौन शोषण के आरोप में पकड़े गए प्यारेमियां के खिलाफ इन्दौर और भोपाल में कई मामले दर्ज हुए थे। आज सुबह निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने लालाराम नगर स्थित उस विशालकाय मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिसे प्यारेमियां ने अपनी अय्याशी का अड््डा बना रखा था। मकान के कई कमरों से महंगी विदेशी शराब की बोतलों के साथ ही ं, कंडोम और तलवार जब्त की गई है। मकान के कई हिस्सों में खुफिया कमरे भी बनाए गए थे। कई कमरे ऐसे थे जिनके दरवाजे अलमारी के दरवाजे के समान लग रहे थे, लेकिन जब उन्हें खोलकर देखा गया तो अंदर पूरा बेडरूम नजर आया जिसमें आलिशन बिस्तर, बाथरूम के साथ ही म्यूजिक सिस्टम व महिलाओं के कपड़े भी बड़ी संख्या में मिले है। पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब भी जब्त की। वहां से जब्त हुई विदेशी शराब के मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया गया है, इसी बीच नगर निगम की टीम ने पोकलेन से मकान को ढहाना शुरू कर दिया इस दौरान भारी तादाद में आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

कुछ महीनों पहले भोपाल की नाबालिग बच्चियों की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने प्यारेमियां को गिरफ्तार किया था। नाबालिगों के बयान के आधार पर भोपाल में प्यारे मियां की गिरफ्तारी के बाद उसके इन्दौर स्थित लालाराम नगर के मकान की तलाशी में कई आपत्तिजनक चीजें मिली थी। नाबालिगों ने आरोपों लगाया था कि उनके साथ इन्दौर में लालाराम नगर के मकान पर ज्यादतियां की गई थीं। इसके बाद भोपाल पुलिस ने भी यहां आकर तमाम पड़ताल की थी। इसके अलावा पलासिया और कुछ अन्य थानो में प्यारेमियां के खिलाफ इन्दौर पुलिस ने भी मामला दर्ज किया था। उस दौरान भी पुलिस की टीम पूरे मकान को खंगाल चुकी थी। आज सुबह नगर निगम, पुलिस और प्रशासन का अमला लालाराम नगर स्थित मकान पर पहुंचा तो वहां कई कक्षों में ताले लगे हुए थे जिन्हें तोड़कर निगम ने कार्रवाई शुरू की।

खुफिया कमरे ऐसे कि अधिकारी भी हैरत में पड़े
बाहर से साधारण दिखने वाले बड़े से मकान में जब अधिकारियों ने पूरी टीम के साथ प्रवेश किया तो कई कक्ष और हॉल खुले हुए थे, लेकिन उनके आसपास बने अलमारीनुमा गेट को खोला गया तो उनके अंदर विशालकाय कक्ष नजर आए, जिनमें आलीशान बिस्तर लगे हुए थे। वहां से भी आपत्तिजनक सामग्रियां निगम के कर्मचारियों ने जब्त की। तीन से चार कक्ष ऐसे मिले, जो इसी प्रकार बनाए गए थे और बाहर से देखने पर यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि इसके अंदर विशालकाय कक्ष बना है।

तस्वीरें भी मिली अड्डे पर


प्यारे मियां के अड्डे पर कई तस्वीरें मिली एक तस्वीर में एक महिला और बच्ची शेर के साथ बैठी हुई थी वहीं कई कक्षों में शराब की बड़ी बड़ी महंगी बोतलें रखी हुई थी। कई कमरों से कंडोम और म्यूजिक सिस्टम के साथ-साथ एक तलवार भी मिली है, जो पलासिया पुलिस द्वारा जब्त की गई।

Share:

Next Post

नेमावर रोड पर डम्पर ने मारी कार को टक्कर

Fri Nov 20 , 2020
कृषिमंत्री पटेल ने अपनी कार से घायलों को पहुंचाया अस्पताल इंदौर। कल नेमावर रोड पर एक डम्पर ने कार को टक्कर मार दी, जिसमें बैठे लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को यहां से तेज गति से निकलने वाले […]