देश

दिल्ली में सिर्फ 70 शवों की जगह बची


मौत के बाद दो गज जमीन भी मिलना मुश्किल

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। आलम यह हो गया है कि मौत के बाद दफन करने के लिए दो गज जमीन के लिए भी जद्दोजहद की नौबत आ सकती है। आईटीओ स्थित दिल्ली के सबसे बड़े जदीद कब्रिस्तान में अधिक से अधिक 70 लोगों के शव दफन करने लायक ही जगह बची है। कब्रिस्तान में 10 बीघा जमीन कोरोना से हुई मौत के लिए आरक्षित की गई है। कब्रिस्तान संचालक शमीम का कहना है कि 20 दिन पहले एक-एक हफ्ते तक कोविड का कोई शव नहीं आया, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हर रोज तीन से पांच शव आ रहे हैं। उन्होंने कब्र की खुदाई के लिए सरकार से जेसीबी उपलब्ध कराने की मांग की और कहा कि इंतजामिया कमेटी का सख्त आदेश है कि कोई कब्र को पक्का न कराए, लेकिन लोगों की आस्था है। कैसे मना करें? शमीम ने इस कब्रिस्तान में अब तक 700 कोरोना संक्रमितों को दफनाए जाने की जानकारी दी और कहा कि अब और बुरा हाल हो रहा है।

Share:

Next Post

इंदौर में प्यारे मियां के अय्याशी के अड्डे पर निगम का धावा

Fri Nov 20 , 2020
इन्दौर। पिछले दिनों नाबालिग युवतियों के यौन शोषण के आरोप में पकड़े गए प्यारेमियां के खिलाफ इन्दौर और भोपाल में कई मामले दर्ज हुए थे। आज सुबह निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने लालाराम नगर स्थित उस विशालकाय मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी, जिसे प्यारेमियां ने अपनी अय्याशी का अड््डा बना […]