इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में सुबह-सुबह होर्डिंग-पोस्टर हटाने निकली निगम की टीमें

 


माणिकबाग, जूनी इन्दौर ब्रिज से लेकर टावर चौराहा, सपना-संगीता पर हुई कार्रवाई
कई मामलों में आज एफआईआर दर्ज कराएंगे
इन्दौर। आज सुबह-सुबह नगर निगम (Municipal Corporation) की रिमूवल टीमों ने माणिकबाग (Manikbag), जूनी इन्दौर ब्रिज (Juni Indore Bridge) के आसपास हिस्सों में लगाए गए होर्डिंग-पोस्टर (Hoarding-Posters) हटाने की कार्रवाई की। वहीं कुछ राजनीतिक दलों के होर्डिंग-पोस्टर भी हटा दिए गए। सपना-संगीता रोड, भंवरकुआं, टावर चौराहा क्षेत्र में कोचिंग क्लासेस से लेकर कम दरों पर भोजन के विज्ञापन लगे बोर्ड हटाए गए। अब दोपहर में निगम की टीमें संबंधितों के खिलाफ थानों में प्रकरण दर्ज कराएंगी।


नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक कमिश्नर प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) के निर्देश पर शहर में संवारी गई दीवारों के आसपास होर्डिंग-पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ अब तक करीब दस प्रकरण दर्ज कराए जा चुके हैं और यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। सुलभ काम्प्लेक्स से लेकर दीवारों के आसपास विज्ञापनों के पर्चे चिपकाने वालों पर भी कार्रवाई हो रही है। सुबह उपायुक्त लता अग्रवाल के निर्देशन में निगम टीमों ने सपना-संंगीता रोड से लेकर भंवरकुआं, टावर चौराहा क्षेत्र में तमाम कोचिंग संस्थानों के होर्डिंग-बोर्ड जब्त कर लिए और साथ ही वहां कम दरों पर भोजन उपलब्ध कराए जाने के बैनर-पोस्टर भी जब्त किए गए। रिमूवल के सुपरवाइजर सन्नी पांडे और उनकी टीम ने उक्त क्षेत्रों से बड़ी संख्या में होर्डिंग-पोस्टर जब्त किए। वहीं दूसरी ओर निगम अधिकारियों के मुताबिक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति होर्डिंग-पोस्टर, बैनर लगाने वालों के खिलाफ आज भी अलग-अलग थानों में पुलिस प्रकरण दर्ज कराने के लिए निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे स्थानों के फोटोग्राफ्स के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई गई है, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ सबूत के साथ कार्रवाई की जा सके।

Share:

Next Post

अब इन्दौर में जड़ी-बूटियों वाला बगीचा तैयार

Sun Mar 7 , 2021
चार से पांच प्रकार के तुलसी पौधे, आंवला, खटवा, इलायची, सौंफ के झाड़ लगेंगे शुगर रोगियों के लिए इंसुलिन पौधे की पत्तियां मिल सकेंगी, कल होगा शुभारंभ इन्दौर। अब तक नगर निगम (Municipal Corporation) ने शहरभर के बगीचों (Gardens) को संवारने का काम शुरू किया था और उनमें वेस्ट चीजों से अलग-अलग कलाकृतियां बनाई गई […]