इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहरी क्षेत्र के 2250 मतदान केंद्रों पर सुविधाएं जुटाएगा निगम

  • आज शाम तक सभी झेडओ से मांगी रिपोर्ट
  • कई स्थानों के स्कूल परिसरों में सामूहिक मतदान केंद्र…वहां भी विशेष इंतजाम होंगे

इंदौर। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान को लेकर नगर निगम अमले ने भी अपने स्तर पर मतदान केंद्रों को चकाचक करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते शहरी सीमा में 2250 मतदान केंद्रों की स्थिति पता करने के लिए आज शाम तक झोनल अधिकारियों से रिपोर्ट मंगाई है।

शहर के कई शासकीय और निजी स्कूलों के साथ-साथ धर्मशालाएं, कम्युनिटी हॉल और सामुदायिक भवनों के अलावा कई स्थानों पर मतदान केंद्र विधानसभा चुनाव के दौरान बनाए गए थे। अब वहां की स्थिति क्या है नगर निगम के सभी झोनल अधिकारियों को दौरा कर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। यह रिपोर्ट आज शाम तक सभी 19 झोनल कार्यालयों द्वारा निगम मुख्यालय को भेजी जाएगी। नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के मुताबिक शहरी सीमा में 2250 मतदान केंद्र हैं, जहां सुविधाएं जुटाने के लिए तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए बजट में पहले से ही राशि का प्रावधान है। अब जिन स्थानों पर बिजली, पानी, सुविधाघर, टेंट, रैम्प और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी होगी, वहां इसके लिए कार्य कराए जाएंगे। साथ ही कई जगह रंगरोगन कराने के साथ साफ-सफाई के कार्य भी रिपोर्ट मिलते ही एक-दो दिनों में शुरू करा दिए जाएंगे।


आज से बैनर, पोस्टर हटाने का अभियान भी
आचार संहिता के चलते आज से नगर निगम का रिमूवल अमला शहर में लगे राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, झंडे हटाने का अभियान भी शुरू करने जा रहा है। इसके लिए रिमूवल विभाग की टीमों को निर्देश दिए गए हैं। शहर के कई स्थानों और चौराहों पर पिछले दिनों विभिन्न आयोजनों को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े होर्डिंग, पोस्टर, बैनर टांग दिए गए थे, जो अब भी लगे हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इसके अलावा सभी झोनल अधिकारियों को कहा गया है कि अपने क्षेत्रों में शासकीय सम्पत्तियों के आसपास लिखे गए राजनीतिक दलों के नारे और दीवारों पर पोते नेताओं के नाम हटवाने की कार्रवाई करें। इसके लिए निगम कई पेंटरों की मदद लेगा।

दौलतगंज, गाड़ी अड्डा, मोतीतबेला के स्कूलों में कई मतदान केंद्र
अधिकारियों के मुताबिक रानीपुरा, दौलतगंज, गाड़ी अड्डा, मोती तबेला, सिंधी कॉलोनी, छत्रीबाग सैफी स्कूल से लेकर कई स्थानों पर शासकीय और निजी स्कूलों में एक साथ कई मतदान केंद्र रहते हैं, जहां विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एक साथ कई मतदान केंद्र होने के चलते वहां किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अधिकारियों की टीमें अभी से निरीक्षण कर सुविधाएं जुटाने में जुटी हैं।

Share:

Next Post

देर रात एसपी पहुंचे देपालपुर थाने, दो हवलदार सोते मिले

Mon Jun 6 , 2022
गौतमपुरा में सुबह पांच बजे तक डटे रहे, मैदानी हकीकत जानी इन्दौर। पुलिस कर्मचारियों की रात्रि गश्त के दौरान मैदानी हकीकत जानने और थाने का कामकाज देखने के लिए कल देर रात देहात एसपी देपालपुर और गौतमपुरा थाने पहुंचे। देपालपुर थाने में दो हवलदार वर्दी उतारकर सादी वर्दी में सोते मिले। गौतमपुरा में भी एसपी […]