इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिल्डरों-कालोनाइजरों को दिखाएगा निगम अपने लाइट हाउस प्रोजेक्ट

इन्दौर। स्वच्छता, वाटर प्लस (Sanitation, Water Plus) सहित कई बड़े अवार्ड हासिल कर चुके इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) में भी सफलता हासिल की है। नतीजतन केंद्र सरकार (Central Government) के शहरी विकास मंत्रालय ( Ministry of Urban Development) के इंदौर आए अतिरिक्त सचिव ने इन प्रोजेक्टों का निरीक्षण करने के बाद प्रशंसा की और निगमायुक्त से कहा कि इस नई तकनीक की जानकारी शहर के इंजीनियर, आर्किटेक्ट, बिल्डर, कालोनाइजरों को होना चाहिए। लिहाजा निगम इन प्रोजेक्टों को दिखाए।
मेट्रो चेयरमैन ( Metro Chairman) और शहरी विकास मंत्रालय  ( Ministry of Urban Development) के अतिरिक्त सचिव सुरेंद्रकुमार बागड़े (Surendra Kumar Bagde) और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीषसिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( Prime Minister’s House) के अंतर्गत कनाडिय़ा में बनाए जा रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) की समीक्षा और निरीक्षण किया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल, अपर आयुक्त रजनीश कसेरा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के अलावा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अतिरिक्त सचिव बागड़े ने प्रधानमंत्री आवास योजना ( Prime Minister’s House) के तहत इंदौर निगम द्वारा बनाए जा रहे लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) के विकास कार्यों को देखा और उसकी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) का काम बहुत अच्छा किया जा रहा है। फरवरी 2022 तक प्रोजेक्ट को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्नत तकनीक के हाउस इस योजना के तहत बनाए जा रहे हैं और उसके साथ ही यहां पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) का भी निर्माण किया जा रहा है। इसके चलते सीवरेज के पानी को उपचारित कर उसका पुन: उपयोग किया जा सकेगा। समीक्षा के दौरान कार्य की मॉनीटरिंग के लिए टाइम वाइस चार्ट बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि देश के 6 शहरों में यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू किए गए, जिनमें इंदौर भी शामिल है। यहां के प्रोजेक्ट और तकनीक की जानकारी स्थानीय बिल्डरों, कालोनाइजरों, आर्किटेक्ट इंजीनियरों को भी दी जानी चाहिए, ताकि वे भी जनता के लिए इस तरह के लाइट हाउस प्रोजेक्ट शुरू कर सकें। इसकी कास्टिंग भी कम आती है। उन्होंने कहा कि साइट पर ही लाइव डेमांस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए, ताकि इस नई तकनीक से बनाए जा रहे आवास निर्माण की जानकारी सभी को मिल सके। इस संबंध में हितग्राहियों को लोन सब्सिडी की जानकारी देने के लिए भी निगम अधिकारियों को सलाह दी गई। लाइट हाउस प्रोजेक्ट प्रांगण में दिल्ली, भोपाल से आए इन आला अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया।


Share:

Next Post

Police की घेराबंदी देख अवैध शराब से भरा वाहन छोड़ भागा आरोपी

Sat Aug 21 , 2021
बेलखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, मारूति बेन में मिली 46 हजार कीमती देशी शराब जबलपुर। शहर व आसपास के इलाकों में अवैध शराब तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहीं है। रोजाना ही पुलिस अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ कर रहीं है, लेकिन तस्करी का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। ऐसा ही एक मामला बेलखेड़ा क्षेत्र […]