इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दरोगा और हल्ला गाड़ी का ड्राइवर भिड़़े

  • मामला मारपीट तक पहुंचा, थाने में रिपोर्ट

इंदौर। आज सुबह तिलकनगर हाजिरी सेंटर पर वार्डों से आ रही शिकायतों के मामले को लेकर दरोगा और हल्ला गाड़ी के ड्राइवर में भिड़ंत हो गई। पहले विवाद चलता रहा और बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया। सीएसआई से भी बदसलूकी की गई। दरोगा ने तिलकनगर थाने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शहर के कई वार्डों में हल्ला गाडिय़ों के समय पर नहीं पहुंचने और कचरा नहीं लेने की शिकायतों के चलते निगमायुक्त ने सभी सीएसआई को अपने-अपने क्षेत्रों में हल्ला गाडिय़ों की निगरानी के लिए नियुक्त किया था। इसी के चलते आज सुबह तिलकनगर के हाजिरी सेंटर पर दरोगा संजय संगत ने हल्ला गाड़ी के ड्राइवर महेंद्र से वार्डों से कचरा नहीं लेने की शिकायतों के मामले में पूछा तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।


पहले दोनों आपस में भिड़े और फिर बाद में ड्राइवर महेंद्र ने अपने रिश्तेदारों को बुलवा लिया, जिन्होंने दरोगा संजय के साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर सीएसआई अरविंद पथरोड़ भी मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी की। उसके बाद दरोगा संजय ने तिलकनगर थाने पर मामले की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मारपीट करने वाले ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

Share:

Next Post

कपल ने रचाई पुलिस चौकी में शादी, घरवाले बोले- अब लड़की से संबंध खत्म

Sat Nov 5 , 2022
महोबा: बुंदेलखंड के महोबा में एक अनूठा विवाह देखने को मिला. जहां मंडप भी था, दूल्हा भी था और दुल्हन भी थी. लेकिन जगह सरकारी थी. यानी पुलिस चौकी में ही युवक और युवती ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर विवाह संपन्न किया. एक-दूसरे को प्रेम करने वाले युवक-युवती चंद मिनटों में पति पत्नी […]