बड़ी खबर

‘संवैधानिक पदों पर बैठकर भ्रष्टाचार’, BJP बोली- कांग्रेस के विचार और व्यवहार में नहीं दिखता लोकतंत्र

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी सरकार की कई कमियों पर जमकर हमला बोला. इसे लेकर बीजेपी भी लगातार कांग्रेस (Congress) पर निशाना साध रही है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP MP Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठकर भ्रष्टाचार को अपना अधिकार मान लिया था. आज उस अधिकार से उपजा हुआ अहंकार इस सीमा तक पहुंच गया है कि वह जांच से भी इनकार कर रहे हैं.


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह काफी दुखद विषय है कि जांच एजेंसियों को और देश की व्यवस्थाओं को धमकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकमान्य तिलक ने स्वराज की क्रांति शुरू की, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि भविष्य में ऐसी पार्टियां होंगी जो कहेंगी कि भ्रष्टाचार उनका जन्मसिद्ध अधिकार है. उन्हें लगता है कि भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से बचना उनका अधिकार है.

‘परिवार के रूप में चलाई पार्टी’
उन्होंने कांग्रेस के लिए कहा कि आज हम उस पार्टी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से निपट रहे हैं जिसने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अपनी यात्रा शुरू की थी. यह वह लोग हैं जिन्होंने सारी संपत्तियां अर्जित की और परिवार के रूप में पार्टियों को चलाया. लोकतंत्र इनके कार्य, विचार और व्यवहार में दिखाई नहीं पड़ता है. भ्रष्टाचार करने के बाद अब कांग्रेस केवल बीजेपी पर आरोप लगाने का काम कर रही है.

Share:

Next Post

महिलाओं को 1000 रुपये महीना देगी सरकार, CM शिवराज ने लॉन्च की 'लाडली बहना' योजना

Sun Mar 5 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रविवार से महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू की है. यह योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार इन महिलाओं को हर महीने […]