खेल

FIFA World Cup: कोस्टा रिका के प्रशंसकों पर महंगाई की मार, टीवी पर ही देखने पड़ेंगे मैच

नई दिल्ली। 20 नवंबर से शुरू होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए पूरी दुनिया से हजारों प्रशंसकों के कतर जाने की संभावना है। विश्व कप में लगातार दूसरी बार जगह बनाने वाले मध्य अमरीकी देश कोस्टा रिका के प्रशंसक भी अपनी टीम की हौसलाअफजाई करने के लिए कतर जाना चाहते हैं। लेकिन बढ़ती महंगाई, ब्याज दरों में वृद्धि और मुद्रा में गिरावट के कारण प्रशंसक कतर जाने का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं और इससे काफी निराश भी हैं।

कोस्टा रिका की मुद्रा से रियाद काफी महंगा
दरअसल, कतर की मुद्रा को रियाद कहते है, जो कोस्टा रिका की मुद्रा कोस्टा रिकान कोलोन के मुकाबले काफी महंगी है। एक रियाद की कीमत वर्तमान में करीब 168.92 कोस्टा रिका की मुद्रा के बराबर है। इससे साफ जाहिर है कि कतर की यात्रा करना कितना महंगा साबित होगा।

हवाई यात्रा, होटल और मैच टिकट करेगा जेब ढीली
फीफा वल्र्ड कप के मैच देखने को कतर जाने के लिए सिर्फ कोस्टा रिका नहीं बल्कि किसी भी देश के आम प्रशंसक को अपनी जेब पूरी तरह से ढीली करनी पड़ेगी। फुटबॉल के यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट किसी भी आम प्रशंसक की खर्चे के हिसाब से कमर तोड़ सकता है।


  • 70-75 : हजार रुपए हवाई टिकट कोस्टा रिका से कतर का
  • 15-20 : हजार रुपए प्रतिदिन होटल का किराया कतर में
  • 50 : हजार रुपए कम से कम एक मैच के टिकट की कीमत

सिर्फ 500 प्रशंसकों के जाने की संभावना
एक रिपोर्ट के अनुसार कोस्टा रिका से सिर्फ 500 प्रशंसकों के ही कतर जाने की संभावना है। इसमें भी वे प्रशंसक हैं, जो कोस्टा रिका के बेहद अमीर और सेलिब्रिटी हैं।

प्रशंसक इस बात से काफी निराश हैं कि वह पैसों की कमी के कारण उस खेल में अपने देश की हौसला अफजाई करने के लिए नहीं जा रहे, जिसे वे काफी प्यार करते हैं।

  • फुटबॉल मेरी जान है और मैं इस खेल से बेहद प्यार करता हूं। लेकिन पैसों की कमी के कारण मैं टीवी पर ही मैच देख सकूंगा। – येती इरगेडास
  • -इस समय कोस्टा रिका में चीजें बहुत मुश्किल हैं। महंगाई बढ़ रही है और हमारी मुद्रा के मुकाबले डॉलर काफी मजबूत हो रहा है। – गेरेथ लीथर
Share:

Next Post

FIFA World Cup: महिला रेफरी से लेकर ऑफसाइड की नई तकनीक तक, फीफा विश्व कप में पहली बार होंगी ये चीजें

Thu Nov 3 , 2022
  दोहा। फीफा विश्व 2022 की शुरुआत नवंबर के महीने में हो रही है। कतर में आयोजित होने वाले विश्व कप की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सभी टीमें भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। यह पहला मौका है, जब किसी अरब देश में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो […]