आचंलिक

गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक को दिया प्रशिक्षण 4 राउंड में होगी गिनती, पहले डाक पत्र गिने जाएंगे 20 जुलाई को आएंगे परिणाम, 67 प्रत्याशी है मैदान

सिरोंज। 20 जुलाई को पार्षदों के किस्मत का फैसला ईवीएम से बाहर निकलेगा । किस तरीके से मतगणना करनी है उसके संबंध में मास्टर ट्रेनर मनोज शर्मा के द्वारा निर्वाचन अधिकारी प्रवीण प्रजापति की मौजूदगी में मतगणना में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सबसे पहले सील की जांच के बाद डाक मतपत्र खोले जाएंगे उनकी गिनती करनी है।
उसके उपरांत ईवीएम मशीनों से मतपत्रों की गिनती होगी इस कार्य के लिए 13 टेबल लगाई जाएंगी कुल 4 राउंड के बाद परिणाम सामने आएंगे एक टेबल पर 4 कर्मचारी तैनात रहेंगे 1 एआरो के साथ दो सहायक ए आर ओ भी मॉनिटरिंग के लिए रहेगे । वही सुबह 9:00 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज में गिनती का कार्य प्रारंभ होगा नगर पालिका परिषद के 20 मैं चुनाव संपन्न हुए हैं जिनकी गिनती का काम 20 जुलाई को सुबह 9रू00 बजे से प्रारंभ होगा कुल 67 प्रत्याशी मैदान में मुख्य रूप से मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का है साथ ही कुछ वार्डों में निर्दलीयों ने भी मुकाबले को रोचक बना दिया गया है। इसीलिए इन वार्डों के बारे में कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है यहां पर किसी भी करवट ऊंट बैठ सकता है। सुबह शाम जरूर परिणामों को लेकर मुख्य बाजार से लेकर चौक चौराहों पर चाय के दौरान चर्चा का दौर जरूर गर्म है हर दिन एक व्यक्ति को जिताने हरने का काम किया जा रहा है साथ ही नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव भी पार्षदों के माध्यम से होगा इसीलिए अध्यक्ष कुर्सी पर कौन बैठेगा उसके नाम की भी चर्चाएं इन दिनों जोरों पर चल रही है।



सबसे पहले बहुमत को लेकर चर्चा होती है इस समय इस बात को लेकर बाजार गर्म है। वही सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन से बाहर आएगा उसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि नगरपालिका में भाजपा बैठेगी या कांग्रेश बैठेगी या फिर निर्दलीय भी अपनी भूमिका ज्यादा ताकत से निभाएंगे वैसे कुछ वार्डों में ही निर्दलीय कुछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं बाकी में सीधा मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में साथ ही इस समय भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा माहौल दिख रहा है, दूसरी ओर कांग्रेस भी मैदान में पूरी ताकत से डटी हुई है। प्रशासन के द्वारा मतगणना को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नगर पालिका निर्वाचन अधिकारी प्रवीण प्रजापति ने बताया कि उम्मीदवार एवं एजेंटों को सुबह 8:30 से 9:00 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा उसके बाद डाक मतपत्रों की गिनती के साथ ईवीएम से मतपत्रों की गिनती होगी कुल चार राउंड होंगे 13 टेबल लगाई गई है। मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष बनाया गया है जहां पर उनके सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी वही जैसे-जैसे परिणाम आने की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही चुनावी समर में डटे हुए उम्मीदवारों की धड़कन ए भी तेजी से बढ़ रही है। सिटी सरकार का गठन भी पार्षदों के परिणाम के बाद ही होगा।

Share:

Next Post

Aamir Khan ने जब कंगना को दिया झटका, तो इमोशनल होकर क्वीन ने बना ली दूरी

Sun Jul 17 , 2022
मुंबई: आमिर अच्छे अभिनेता होने के साथ प्रोफेशनल इंसान हैं. वह प्रोफेशन के बीच इमोशन को जगह नहीं देते. फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि ऐसा ही कुछ उन्होंने कंगना रनौत के साथ किया. किस्सा फिल्म गजनी (2008) बनने के पहले का है. कंगना गैंगस्टर और वो लम्हे से बॉलीवुड में एक्टिंग की छाप […]