इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतदान के तुरंत बाद गिनती भी होगी, पर घोषणा बाद में ही

इंदौर। इंदौर चुनाव कार्यालय ने शनिवार को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली हैं। दोपहर 3 बजे तक मतदान के बाद शाम 6 बजे तक केंद्र पर ही गणना भी कर ली जाएगी, लेकिन परिणाम 28 जून को ही घोषित होंगे।

राज्य चुनाव आयोग ने पहले चरण में इंदौर में पंच के 4,555 पदों, सरपंच के 331 पदों सहित जिला पंचायत के 17 सदस्यों और सभी चार जनपद पंचायतों में 100 पदों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा की है। इंदौर चुनाव कार्यालय को 3,117 पदों पर पंच, 16 पद सरपंच और 2 पदों पर सांवेर जनपद पंचायत से एकल नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसके अनुसार इन पदों से एकमात्र उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किया जाएगा और 25 जून को पंच के शेष 1,438 पदों, सरपंच के 315 पदों, जनपद पंचायत सदस्यों के 98 पदों और जिला पंचायत सदस्यों के सभी 17 पदों पर मतदान होगा। सांवेर, देपालपुर, डॉ. आंबेडकर नगर (महू) और इंदौर सहित चार जनपदों में विभाजित इंदौर पंचायत क्षेत्रों में कुल 6.72 लाख मतदाता हैं, जिनमें 3.43 लाख पुरुष, 3.29 लाख महिला और 14 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।


4 केंद्रों पर 60 से 65 वाहन होंगे तैनात
एडीएम अभय बेडेकर के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कराने के लिए जरूरी सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। तीन स्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 1,217 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान दलों को 24 जून को एक सरकारी कॉलेज और सांवेर की कृषि उपज मंडी, देपालपुर के एक सरकारी कॉलेज, महू के भेरूलाल पाटीदार कॉलेज और इंदौर के जीएसीसी से इन केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले लगभग 200 कर्मचारियों द्वारा चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। उन्न्होंने कहा कि मतदान दलों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए सभी चार केंद्रों पर बसों और मिनी बसों सहित लगभग 60-65 वाहन तैनात किए जाएंगे। शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान के बाद उसी मतदान केंद्र पर मतगणना होगी, जबकि पंच और सरपंच पद के परिणाम की आधिकारिक घोषणा 28 जून को होगी। वहीं जनपद और जिला पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा क्रमश: 14 और 15 जुलाई को होगी।

दो थैलियों के सहारे मत पेटियां
मानसून को देखते हुए मतपेटियों को बारिश के पानी से बचाने के लिए दो बड़ी पॉलिथीन थैली मतदान दलों को बांटी जा रही हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार गणना करने के बाद मतपेटियों को सील कर इन दो बड़ी थैलियों में पैक कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

कनाडिय़ा में पीएम आवास योजना के तहत बनी मल्टियों में जुलाई में देंगे पजेशन

Thu Jun 23 , 2022
अफसरों के साथ निर्माण कार्यों का अवलोकन करने पहुंचीं अपर आयुक्त इन्दौर। कनाडिय़ा के गुलमर्ग परिसर में नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई जा रही मल्टियों में फ्लैट बनाने का काम अंतिम दौर में है। जुलाई में करीब सात सौ फ्लैट का कब्जा देने की कवायद चल रही है। इसी के चलते […]