बड़ी खबर व्‍यापार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर हुआ 545.638 अरब डॉलर

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2 अक्टूबर को समाप्त हुए हफ्ते के दौरान 3.618 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 545.638 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक 25 सितम्बर को समाप्त पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.017 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 542.021 बिलियन अमरीकी डॉलर था।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा योजनाएं हैं, जिसमें बीते हफ्ते 3.10 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। जिससे यह 503.05 अरब डॉलर पहुंच गया। वहीं, स्वर्ण भंडार में भी बीते हफ्ते 48.6 करोड डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह 36.93 अरब डॉलर पहुंच गया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भाजपा-जदयू में जालसाजों की जमात : राजद

Sat Oct 10 , 2020
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सरकार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और महान समाजवादी नेता स्व. डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह की अंतिम इच्छा को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए जदयू और भाजपा को पेशेवर जालसाजों की जमात कहा है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि डॉ. सिंह ने मृत्यु […]