बड़ी खबर व्‍यापार

देश ने 250 अरब डॉलर सेवा निर्यात के लक्ष्य को किया हासिल : पीयूष गोयल

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि ये देश अब निकल पड़ा है, चल पड़ा है और दौड़ने के लिए तैयार हो गया है। वाणिज्य मंत्री (Commerce Minister ) ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 (FY 2021-22) में समान निर्यात के 400 अरब डॉलर के ऐतिहासिक लक्ष्य (Historic target of $400 billion) को हासिल करने के बाद भारत ने 250 अरब डॉलर के सेवा निर्यात के लक्ष्य (Service export target of $250 billion) को पूरा करने की उपलब्धि को हासिल किया है, जो एक और मील का पत्थर है।


वाणिज्य मंत्री गोयल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 250 अरब डॉलर के सेवा निर्यात लक्ष्य को पूरा करके एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि देश से समान का कुल निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 400 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने के बाद 419 अरब डॉलर को पार कर गया है।

उन्होंने बताया कि दुनियाभर के देश भारत के साथ पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं। वाणिज्य मंत्री ने कहा भारत-यूएई समझौता न्यूनतम 10 लाख नौकरियां देगा। वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स, चमड़े के सामान, रत्न और आभूषण क्षेत्रों में अन्य 10 लाख लोगों को रोजगार मुहैया होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 10 नये मामले, 24 दिन से कोई मौत नहीं

Thu Apr 14 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 10 नये मामले (10 new cases of corona in the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 06 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 41 हजार 222 हो गई है। राहत की बात […]