विदेश

नेपाल में भारतीय नागरिक की हत्या के आरोप में दंपति गिरफ्तार

काठमांडू (Kathmandu)। नेपाल (Nepal) के गुल्मी जिले में एक भारतीय नागरिक (Indian Citizen) की हत्या में शामिल होने के आरोप में एक दंपति (Couple) को गिरफ्तार किया गया है।

गुल्मी जिले के पुलिस अधीक्षक अर्जुन राणाभट्ट Superintendent of Police Ranabhatta ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि जिले के सत्यवती नगरपालिका निवासी छविलाल और उनकी पत्नी विष्णु अधिकारी ने मिलकर भारतीय नागरिक शेख अलीनाम की हत्या की बात कबूल की है। बयान के क्रम में छविलाल ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थ का सेवन कर अलीनाम कई बार उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता और अश्लील हरकत करने की कोशिश करता, जिसके कारण दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।



पुलिस अधीक्षक राणाभट्ट Superintendent of Police Ranabhatta के मुताबिक 26 जनवरी को ही शेख अलीनाम की हत्या कर दी गई थी, लेकिन उसका शव 2 फरवरी को नदी के किनारे से बरामद किया गया। घटना की जांच के बाद 3 फरवरी को शक के आधार पर छविलाल और उसकी पत्नी से पूछताछ शुरू की गई और उनके बयान के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  (हि.स.)

Share:

Next Post

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा के दिन करें ये अचूक उपाय, श्री हरि के साथ मेहरबान होगी मां लक्ष्‍मी

Sun Feb 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। हिंदू धर्म में पूर्णिमा (Purnima ) का काफी खास महत्व होता है. माघ मास में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और चंद्रदेव (Lord Vishnu, Mother Lakshmi and Chandradev) की पूजा की जाती है. इस बार माघ पूर्णिमा […]