बड़ी खबर मनोरंजन

जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वॉरंट, जानें क्या है मामला?

नई दिल्ली (New Delhi)। वेतरन एक्ट्रेस जयाप्रदा (Veteran actress Jayaprada) मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वॉरंट (Court issued NBW warrant) यानी गैर जमानती वॉरंट (Non-bailable warrant) जारी किया है. मामला साल 2019 का है. दरअसल, पूर्व सांसद व एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ (Against Jayaprada) साल 2019 लोकसभा चुनाव (Year 2019 Lok Sabha elections) प्रचार के दौरान एक मामला दर्ज हुआ था. उनपर आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct violation) करने का आरोप लगा था। यह मामला रामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में जयाप्रदा पिछली कई तारीखों से कोर्ट में हाजिर नहीं हो रही थीं, जिसको देखते हुए कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वॉरंट जारी किया था।


क्या है पूरा मामला?
एनबीडब्ल्यू वॉरंट जारी होने के बाद जयाप्रदा के लिए कोर्ट ने 8 नवंबर की तारीख कोर्ट में पेश होने की मुकर्रर की थी, लेकिन 8 नवंबर को भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं. इसके चलते आगे कोर्ट ने 17 नवंबर की तारीख मुकर्रर की है. एनबीडब्ल्यू वॉरंट भी कन्टिन्यू किया है. कोर्ट ने सख्ती के साथ 17 नवंबर को पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर न्यायालय में पेश होने को कहा है. देखना होगा कि एक्ट्रेस यहां आती हैं या नहीं।

इस विषय पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया, “थाने में साल 2019 में एनसीआर नंबर 59/19 धारा 127ए चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में मामला हुआ था जो कि जयाप्रदा के खिलाफ पंजीकृत हुआ था. पत्रावली में मेंशन पिछली तारीख पर जयाप्रदा हाजिर नहीं हुई थीं।

“माननीय न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था और कल की तारीख नियत थी. उसमें भी वो नहीं आईं. और उसमें एनबीडब्ल्यू भी जारी था तो ऐसे में कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ 17/11/2023 की तारीख नियत की है. साथ ही एनबीडब्ल्यू कन्टिन्यू किया है. यह मामला आचार संहिता उल्लंघन का मामला था और यह मामला साल 2019 में दर्ज हुआ था।” जयाप्रदा की ओर से इसपर अबतक कुछ भी स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है।

Share:

Next Post

गाजा को जंग में झोंक शाही जिंदगी जी रहे हमास लीडर

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। गाजापट्टी को इजरायल (Israel to Gaza Strip) के साथ युद्ध में झोंककर हमास के नेता खुद आराम की जिंदगी बिता रहे हैं। गाजा पट्टी में इन दिनों लोग दवा, भोजन और आश्रय जैसी आवश्यक जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन हमास के टॉप नेता गाजा से दूर एक तटीय […]