उत्तर प्रदेश

कोर्ट ने यूपी के मंत्री के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करने का आदेश दिया


बलिया। बलिया (Baliya) की एक अदालत (Court) ने इस साल अप्रैल में महिलाओं पर कथित हमले के मामले (Assault case)में यूपी के मंत्री (UP minister) आनंद स्वरूप शुक्ला (Aanandswaroop Shukla) के खिलाफ मामला दर्ज करने (Register a case) का आदेश (Order) दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट ने सोमवार को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत रानी देवी द्वारा दायर आवेदन पर यह आदेश पारित किया।


महिला के वकील मनोज राय हंस ने कहा, “देवी ने शिकायत की थी कि वह और कई गांवों की महिलाओं सहित अन्य लोग 5 अप्रैल को शुक्ला के घर गए थे, जो कि संसदीय कार्य राज्य मंत्री हैं, जो मुफ्त पाठ्यपुस्तकों और स्कूली छात्रों के लिए अन्य सहायता देते हैं।”
हंस ने कहा कि मंत्री नाराज हो गए हैं और उनके उकसाने पर समर्थकों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और उन्हें अपमानित किया।

रानी देवी ने शुक्ला, उनके भाई आद्या शुक्ला, बलिया कोतवाली थाना प्रभारी बाल मुकुंद मिश्रा, मंत्री के 25 समर्थकों और 25 पुलिस कर्मियों पर महिलाओं से मारपीट का आरोप लगाया है।
5 अप्रैल को, पुलिस ने मंत्री के कैंप कार्यालय में कथित रूप से हंगामा करने और उनके साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने के आरोप में चार महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लिया था।
शुक्ला ने दावा किया था कि घटना ‘प्रायोजित’ थी और महिलाओं के आक्रोश को एक ‘कहानी’ साजिश का हिस्सा करार दिया था।हालांकि, महिलाओं ने आरोप लगाया था कि शुक्ला ने ‘एक महिला के सिर पर जूते से वार किया’ और अपने समर्थकों की मदद से उन्हें परिसर से बाहर निकाल दिया।

Share:

Next Post

चिदंबरम ने पूछा, पेगासस परियोजना में भारतीय ग्राहक कौन था?

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली। पेगासस जासूसी विवाद (Pegasus spy controversy) के बीच पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम (Chidambaram) ने मंगलवार को सरकार से एनएसओ (NSO) में भारतीय मुवक्किल (Indian customer) के नाम का खुलासा (Name disclosure) करने को कहा। “पत्रकारों के एक अंतरराष्ट्रीय समूह द्वारा जांच के आधार पर, ‘द वायर’ ने बताया है कि ‘एनएसओ समूह […]