बड़ी खबर

Covid-19 : महाराष्ट्र के इन तीन बड़े शहरों में लग सकता है सख्त लॉकडाउन

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार यवतमाल, अमरावती और अकोला जिलों में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए किसी भी वक्त वहां पाबंदियों को सख्त कर सकती है। सरकारी सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस मुद्दे पर आज सुबह चर्चा की और उसी के आधार पर कदम उठाए जाने की संभावना है।


सूत्र ने बताया, ‘सरकार किसी भी वक्त यवतमाल, अमरावती और अकोला शहरों में सख्त लॉकडाउन (lockdown) लगा सकती है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सुबह इस पर चर्चा की।’ हाल के दिनों में फिर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 4,787 नए मामले आए जो 2021 में राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। जिलों में बुधवार को सबसे ज्यादा 230 नए मामले अमरावती में आए। यहां मंगलवार को 82 मामले आए थे। एक अधिकारी ने बताया कि अकोला नगर निगम में बुधवार को 105 और मंगलवार को 67 नए मामले आए।

मुंबई में कोरोनाफिर कंट्रोल से बाहर हो रहा है। रविवार से लगातार प्रतिदिन महाराष्ट्र में साढ़े तीन हजार से चार हजार नए केस सामने आ रहे हैं। मुंबई के अंधेरी पूर्व, मुलुंड, बोरिवली, चेंबूर फिर हॉट स्पॉट (Hot Spot) बन रहे हैं। बुधवार को बीएमसी ने 810 इमारतों को सील किया। वर्तमान में मुंबई में 76 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं। प्रतिदिन मुंबई में 10 से 15 प्रतिशत की रफ्तार से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। अगर हालत में सुधार नहीं हुआ तो अगले दस दिनों में मुंबईकरों को कठोर निर्णय के लिए तैयार रहने को कहा गया है।


मंगलवार को मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने भी कोरोना के आऊट ऑफ कंट्रोल होने पर लॉकडाऊन की चेतावनी दी। मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकाणी ने कहा है कि अगले 10 दिन स्थिति का आकलन किया जाएगा और अगर कोरोना यूं ही कंट्रोल से बाहर होता रहा और लोगों ने कोरोना से संबंधित नियमों का पालन नहीं किया तो कठोर निर्णय में संकोच नहीं किया जाएगा। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते हर रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते इस संख्या में 400 से 500 की वृद्धि देखने को मिली है।

Share:

Next Post

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर भड़के नाना पटोले बोले- महाराष्ट्र में नहीं दिखाएंगे अमिताभ-अक्षय की फिल्में, शूटिंग भी रोकेंगे

Thu Feb 18 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले में पेट्रोलियम मूल्यवृद्धि को लेकर सिने अभिनेताओं खासकर अमिताभ बच्चन व अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने उनसे सवाल किया कि क्या आप मोदी सरकार के दबाव में हैं? ये लोग जनता के पक्ष में नहीं बोलते हैं, जबकि वह उनकी मूवी के टिकट खरीदकर देखती है। […]