बड़ी खबर

उप्र : श्मशान घाट मामले में बड़ा खुलासा, अजय त्यागी ने मिलीभगत कर 55 लाख में हथियाया था ठेका

गाजियाबाद । मुरादनगर के उखलारसी श्मशान घाट मामले में ठेकेदार अजय त्यागी की गड़बड़ी के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुरादनगर श्मशान घाट गलियारे के निर्माण का टेन्डर लेने के लिए ठेकेदार अजय त्यागी और उसकी तीन मित्र कम्पनियों ने मिलीभगत करके टेन्डर पुलिंग कर 55 लाख में इसका काम हथियाया था। इस पूरे काम में नगर पालिका का पूरा प्रशासन मिला हुआ था। तीनों मित्र कम्पनियां के मालिक आपस में पार्टनर भी हैं।

मुरादनगर पुलिस ने अजय त्यागी और उसकी तीनों मित्र कम्पनियों के मालिकों की फाइल भी तलब कर ली है। पुलिस का कहना है कि तीनों मित्र कम्पनियों के मालिकों के मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ हैं। साफ है कि ये ठेके इन सब लोगों ने सेटिंग करके लिए होंगे। पुलिस के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि महज एक फीसदी ब्ल्यू टेन्डर करके यह ठेका हथियाया गया है।

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि नगर पालिका परिषद, मुरादनगर के अधिकारी कमीशन लेकर ठेका देते हैं। सूत्रों का का कहना है कि पुलिस कोर्ट में अर्जी देकर अधिकारियों को रिमान्ड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिमान्ड पर लेने के बाद ही श्मशान घाट गलियारे के निर्माण में दबे राज खुल सकेंगे। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी खफा बताये जा रहे हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम से फोन पर बातचीत कर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Share:

Next Post

पाक सुप्रीम कोर्ट का आदेश, खैबर पख्तूनख्वा सरकार फिर बनाएं मंदिर

Tue Jan 5 , 2021
इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने के मामले को लेकर मंगलवारर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई में कोर्ट ने मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार को आदेश दिया कि वह करक जिले के तेरी गांव में कृष्ण द्वार मंदिर के साथ श्री परमहंस जी महाराज की समाधि का दो सप्ताह में पुनर्निर्माण […]