छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara, Madhya Pradesh) में चल रहे सांसद क्रिकेट कप (MP Cricket Cup) के समापन मौके पर इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (international cricketer) रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) शामिल होंगे। हरभजन सिंह के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 29 फरवरी को टूर्नामेंट के समापन मौके पर सांसद नकुलनाथ (MP Nakulnath) हरभजन सिंह को लेकर इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले भी सांसद क्रिकेट कप में सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे क्रिकेटर आ चुके हैं।
छिंदवाड़ा में पिछले कुछ सालों से सांसद क्रिकेट कब का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दूर से काफी संख्या में क्रिकेटर अपनी टीम लेकर शामिल हो रहे हैं। इस बार भी यहां काफी संख्या में क्रिकेट टीम पहुंची है। 29 फरवरी को इस टूर्नामेंट का समापन होना है, जिसमें सांसद कुलनाथ शिरकत करेंगे। वहीं क्रिकेटर हरभजन सिंह और सांसद नकुलनाथ विजय टीम को पुरस्कार बाटेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved