आचंलिक

चिंतामण गणेश मंदिर में भक्तों की भीड़…भजनों की प्रस्तुति

महिदपुर। प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्तों का तांता लगा, वहीं 10 दिनों तक भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से शाम तक भक्तों का तांता देखने को मिला। मंदिर परिसर में पूजन सामाग्री, खिलौने, खाने-पीने के व्यजनों की दुकाने सजी हुई है और मेला लगा हुआ है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का अभिषेक किया गया तथा शिखर पर ध्वज चढ़ाया गया जिसका लाभ मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने लिया। इस अवसर पर भजन गायक अनिल उज्जैनी ने भजनों की प्रस्तुती दी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान आदि ने भी मंदिर में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए।



कॉमेडियन ने श्रद्धालुओं को गुदगुदाया
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शाम को मालवी भाषा के प्रसिध्द व सोशल मीडिया के कॉमेडियन गोपाल दा, राजू सेठ, इंदर पटेल, लोकेश चौधरी (लक्की) महिदपुर पहुंचे। जहां पर श्री चिंतामण गणेशजी के दर्शन कर अपनी प्रस्तुती दी। जिसमें उन्होंने मालवी भाषा में कॉमेडी सुनाकर लोगों को खूब गुदगुदाया। इस दौरान हंसी के ठहाके लगाते हुए दिखाई दिए। इसी प्रकार शाम को भी वृंदावन की गायिका साक्षी दीदी, गौरी दीदी ने भजनों की प्रस्तुति दी।

Share:

Next Post

योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें अफसर

Fri Sep 2 , 2022
राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें : कलेक्टर सीहोर। राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-राजस्व, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, मु यमंत्री भू अधिकार योजना, किसान सत्यापन सहित अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा […]