महिदपुर। प्राचीन चिंतामण गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्तों का तांता लगा, वहीं 10 दिनों तक भी गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से शाम तक भक्तों का तांता देखने को मिला। मंदिर परिसर में पूजन सामाग्री, खिलौने, खाने-पीने के व्यजनों की दुकाने सजी हुई है और मेला लगा हुआ है। गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का अभिषेक किया गया तथा शिखर पर ध्वज चढ़ाया गया जिसका लाभ मंदिर समिति अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने लिया। इस अवसर पर भजन गायक अनिल उज्जैनी ने भजनों की प्रस्तुती दी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक बहादुरसिंह चौहान आदि ने भी मंदिर में पहुंचकर दर्शन लाभ लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved