उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

आज फिर सुबह से बाजारों में उमड़ रही भीड़

उज्जैन। परसों रक्षाबंधन है तथा कल पूरे जिले में संपूर्ण लॉकडाउन। इसी के चलते आज बाजारों में रक्षाबंधन की खरीदी के लिए सुबह से भीड़ उमड़ रही है। सराफा हो या छत्रीचौक, गोपाल मंदिर क्षेत्र कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा। कल की तरह आज भी ऐसे ईलाकों में पुलिस के वाहन सिर्फ अनाउंसमेंट कर नियम का पालन करने के लिए लोगों को कहते नजर आए।
आज जहां एक ओर मुस्लिम समाजजन ईद का पर्व मना रहे है। वहीं परसों रक्षाबंधन का पर्व मनेगा। यह दोनों त्यौहार ऐसे है जब इस दौरान उपहारों से लेकर नए कपड़ों, मिठाई आदि की जोरदार खरीदी बाजारों में होती है। जिला प्रशासन दो दिन पहले ही कल रविवार को एक दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर चुका है। ऐसे में रक्षाबंधन की खरीददारी के लिए अब लोगों के पास आज रात 10 बजे तक का समय बचा है। यहीं कारण है कि आज सुबह से गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, बड़ा और छोटा सराफा, सतीगेट क्षेत्र सहित फ्रीगंज के कई ईलाकों में सुबह से भीड़ उमड़ रही है। इन क्षेत्रों में राखी और मिठाई की दुकानें भी लगी है। इसी के चलते भीड़ उमड़ रही है। आज भी ज्यादातर दुकानदार और बाजारों में पहुंच रहे लोग तथा महिलाएं सोशल डिस्टेंस का भीड़ के कारण बिल्कुल पालन नहीं कर पा रहे है। पुलिस भी सुबह से बाजारों में सिर्फ वाहन के जरिए अनाउंस कर सोशल डिस्टेंस रखने की बात लोगों को समझा रही है, लेकिन भीड़ के कारण कोई पालन नहीं कर रहा।

Share:

Next Post

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का जुलाई माह में बिक्री 48.32 प्रतिशत गिरा

Sat Aug 1 , 2020
नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा और भारत में उसकी सहयोगी किर्लोस्कर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम, टीकेएम की बिक्री घरेलू बाजार में जुलाई 2020 में 5’386 इकाई रही। जो गत वर्ष की समान अवधि के 10’423 इकाई से 48.32 प्रतिशत काम है। जून 2020 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 इकाई रही थी। टीकेएम […]