क्राइम देश

 CRPF जवान ने साथियो पर चलाई गोली फिर की ख़ुदकुशी जानिए क्या था मामला

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में अर्धसैनिक बल के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां चलाई हैं। घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल हो गया है। जिस जवान ने गोलीबारी की उसने खुद को गोली मार ली। जवान की हालत गंभीर है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह जानकारी सीआरपीएफ ने दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जवान के शव को अस्पताल पहुंचाया। इसको लेकर सीआरपीएफ अधिकारियों को भी सूचना दी गई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस और सीआरपीएफ दोनों आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच कर रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा, ‘सेसरपोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेडवा गांव में सीआरपीएफ की 241वीं ‘बस्तरिया’ बटालियन के शिविर में सुबह 8 बजे यह घटना घटी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि आपसी विवाद में गोली चली है। उन्होंने कहा कि दोनों घायल जवानों को जगदलपुर के एक अस्पताल में भेज दिया गया और उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया जाएगा। घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि नक्सल विरोधी अभियान के लिए बस्तर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ तैनात हैं।

 

Share:

Next Post

Update....सिंघु बॉर्डर पर हिंसक झड़प में दो थानों के प्रभारी समेत 12 लोग घायल, हालात नियंत्रण में...

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली । कृषि सुधार कानूनों के विरोध में सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों और स्थानीय लोगों के बीच शुक्रवार दोपहर को हुई झड़प में दो थानों के प्रभारी समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। आंदलनरत किसानों […]