बड़ी खबर

26 जनवरी को राजपथ पर पहली बार दिखेगी सीआरपीएफ की झांकी

नई दिल्ली । 26 जनवरी को राजपथ पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की झांकी पहली बार नजर आएगी।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता एम दिनाकरन ने बताया कि केंद्रीय बल के जवान झांकी में ठीक उसी तरह का चश्मा पहने दिखेंगे जिस तरह के चश्मे का इस्तेमाल संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ ऑपरेशन में किया था। इस नाइट विजन युक्त चश्मे की मदद से जवान रात में भी देख सकते हैं। इसे नाइट विजन गॉगल्स कहा जाता है। सीआरपीएफ के जवान आतंक और नक्सल निरोधी कार्रवाई में इसका इस्तेमाल करते हैं।


यह पहली बार होगा जब भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल युद्ध गैजेट का प्रदर्शन करेगा। इस चश्मे को ”नाइट विजन का राजा” भी कहा जाता है। विशेष रूप से सुसज्जित ये चश्मे रात में कमांडो को 120 डिग्री की दृष्टि प्रदान करते हैं। मानो जैसे वे खुली आंखों से देख रहे हों।

Share:

Next Post

'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट तय, अगले साल गणतंत्र दिवस पर होगी रिलीज

Sun Jan 24 , 2021
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज भी लीड रोल में है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। इन सब के बीच फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का […]