बड़ी खबर

राजस्थान में नहीं बदला रिवाज, CM गहलोत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

नई दिल्ली: राजस्थान के सुनहरे भविष्य की कमान अगले 5 साल के लिए बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है. अब तक की काउंटिंग में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 110 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना रखी है. धोरों की धरती कहे जाने वाले राजस्थान (Rajasthan Election Result 2023) का पिछले कई वर्षों से रिवाज रहा है कि यहां हर 5 साल में सत्ता परिवर्तन होता है, जो इस बार भी कायम होता नजर आ रहा है.


राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों (Rajasthan assembly election results) के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार भी प्रदेश का जो रिवाज है वो कायम रहा. भारतीय जनता पार्टी ने भारी जीत हासिल की (Bharatiya Janata Party won a landslide victory) है. वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा है.

Share:

Next Post

गुरुग्राम में सैकड़ों टन कचरा एकत्र किया गया सात दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान

Sun Dec 3 , 2023
गुरुग्राम । गुरुग्राम में (In Gurugram) सात दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान (During Seven-Day Cleanliness Drive) सैकड़ों टन कचरा (Hundreds of Tonnes of Garbage) एकत्र किया गया (Collected) । गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी । शनिवार से शुरू हुए अभियान के तहत एमसीजी की 52 टीमें पर्याप्त जनशक्ति, मशीनरी और […]