देश व्‍यापार

Acer India के सर्वर पर साइबर अटैक, हैकर्स के हाथ लगा यूजर्स का 60GB डेटा

नई दिल्ली। ऐसर (Acer) का लैपटॉप यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। ताइवान की लैपटॉप कंपनी Acer India ने कन्फर्म किया है कि Acer के भारतीय डेटाबेस से यूजर्स का डेटा ब्रीच हुआ है।

Acer ने ये माना है कि भारत में उनका सर्वर हैक (Server Hacked) हो गया और इस दौरान 60GB यूजर्स डेटा हैकर्स ने चुरा लिए हैं। गौरतलब है कि ये Acer के डेटाबेस में इस साल की दूसरी हैकिंग है.

इस हैकिंग की जिम्मेदारी Desorden नाम के एक ग्रुप ने ली है. इस ग्रुप ने दावा किया है कि Acer के सर्वस से इंडिविजुअल कस्टमर्स की जानकारियां, कॉर्पोरेट कस्टमर डेटा और यूजर्स की संवेदनशील जानकारियां हासिल की हैं.


कंपनी का कहना है कि उन्हें भारत में अपने लोकल आफ्टर सेल सर्विस सिस्टम से ये अटैक डिटेक्ट हुआ है. इसके बाद कंपनी ने पूरे सिस्टम का फुल स्कैन किया और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल ऐक्टिवेट किया।

कंपनी ने कहा है कि इस हैकिंग से जो यूजर्स प्रभावित हुए हैं उन्हें इसके बारे में जानकारी दी जा रही है. कंपनी ने ये भी कहा है कि इस अटैक के बारे में कंपनी को इंडिन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने दी है।

हैकर ग्रुप ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस ग्रुप ने फाइल्स और डेटाबेस भी पोस्ट कर दिया है जिसमें लगभग 10 हजार भारतीय यूजर्स का डेटा है।

इस हैकर ग्रप ने ये भी दावा किया है कि इन्होंने भारत के लगभग 3,000 Acer रिटेलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स की लॉगइन डिटेल्स भी हासिल कर ली हैं।

इस हैकर ग्रुप ने ZDNet पोर्टल को इस हैकिंग के बारे में खुद भी जानकारी दी है और दावा किया है कि हजारों भारतीय Acer यूजर्स का डेटा का ऐक्सेस अब इनके पास है।

हालांकि हैकर ग्रुप का कहना है कि ये रैंसमवेयर अटैक नहीं था. क्योंकि यहां किसी तरह के रैंसम की मांग नहीं की गई है. ऐसर ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

कहां है रावण की लंका

Sat Oct 16 , 2021
– प्रमोद भार्गव विरोधाभास और मतभिन्नता भारतीय संस्कृति के मूल में रहे हैं। यही इसकी विशेषता भी है और कमजोरी भी। विशेषता इसलिए कि इन कालखंडों के रचनाकारों ने काल और व्यक्ति की सीमा से परे बस शाश्वत अनुभवों के रूप में अभिव्यक्त किया है। इसीलिए वर्तमान विद्वान रामायण और महाभारत के घटनाक्रम, नायकों और […]