इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ऑनलाइन गेम के चलते हो रही मौत के बाद साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी

इंदौर। देश के साथ प्रदेश (State) में भी ऑनलाइन गेम (Omline Game) खेलने के चक्कर में कई युवा (Youth) और बच्चे (Children) अपनी जान गंवा चुके है तो कई चोरी करने लगे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य साइबर सेल (Cyber Cell) ने एडवाइजरी जारी की है, दो दिन पहले ही शहर में एक छात्रा और एक छात्र ने फांसी (Hang) लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में देखने में आया था कि ये लोग ऑनलाइन पबजी (Online Pubg) और लूडो गेम (Ludo Game) खेलने के आदी थे, जिसके चलते इन लोगों ने फांसी लगा ली। इसके अलावा देवास (Dewas) में भी कल ही एक युवक की गेम खेलने के दौरान मौत हुई। इस सब बातों को ध्यान में रखते हुए साइबर सेल (Cyber Cell) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी की है।


एडवाइजरी

  • बच्चों को हो सके तो मोबाइल न दें। ऑनलाइन क्लॉसेस (Online Classes) के लिए बिना सिम कार्ड (Sim Card) का मोबाइल दें
  • बच्चों को वाईफाई (Wi-FI) से इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करने दें।
  • बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी (Online Activity) पर नजर रखें।
  • परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल में प्ले स्टोर (Play Store) पर पैरेंटल कंट्रोल (Parental Control) ऑन करें।
  • पासवर्ड बच्चों को न बताएं
  • बच्चों को हर तरह के ट्रांजेक्शन की छूट न दें,
  • खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही बच्चों से पैसे कटने का कारण पूछें।
Share:

Next Post

IND vs ENG: शास्त्री-विराट की बढ़ सकती है मुश्किल, हेड कोच के कोरोना संक्रमित होने पर BCCI मांग सकता है जवाब

Tue Sep 7 , 2021
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ओवल टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें पृथकवास (segregation) में भेज दिया गया है। शास्त्री के अलावा फील्डिंग कोच आर श्रीधऱ और गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bowling Coach Bharat Arun) सहित फिजियोथैरपिस्ट नितिन पटेल […]