बड़ी खबर

गुजरात के तट से टकराया चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, कई इलाकों में भारी बारिश, पेड़ उखड़े

नई दिल्‍ली: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (cyclonic storm Biparjai) का लैंडफॉल शुरू हो गया है. सरल भाषा में समझें तो अरब सागर में उमड़ा यह तूफान अब तटीय क्षेत्र से टकराने वाला है. जिसके चलते तेज हवाएं चल रही हैं और जमकर बारिश हो रही है. गुजरात के जखाऊ पोर्ट (Jakhau Port of Gujarat) पर यह तूफान तटीय क्षेत्र से सबसे पहले टकराएगा. अगले दो से तीन घंटे में तूफान इस पोर्ट से टकरा जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया 5 से 6 घंटे तक चलेगी. अगले 5 से 6 घंटे सौराष्ट्र और कच्छ (Saurashtra and Kutch) के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल (landfall in Kutch) शुरू हो गया है. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इस वक्त सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है.


गुजरात के द्वारका में बिपरजॉय की दस्तक की वजह से तेज बारिश के साथ तेज हवाओं का सामना भी लोगों को करना पड़ा रहा है. यहां पर रास्ते में कई पेड़ टूटकर गिरे हैं, कई जगहों पर होर्डिंग्स भी गिर गए हैं. गुजरात के नवसारी जिले के सभी स्कूल साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर 16 जून को बंद रहेंगे. गुजरात के 8 जिलों में सेना, एयरफोर्स, नेवी, कोस्टगार्ड, NDRF, SDRF तैनात कर दिया गया है. वहीं अलग-अलग राज्यों में NDRF की 42 टीम तैनात की गई है. इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएमओ भी काफी एक्टिव है. पल-पल का अपडेट पीएम मोदी खुद ले रहे हैं. दिल्ली से लेकर गांधीनगर तक सभी एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं.

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया टली, अब इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रे्शन

Thu Jun 15 , 2023
भोपाल। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (Chief Minister’s Learn-Earn Scheme) में रजिस्ट्रेशन की गुरुवार से शुरू होने वाली प्रक्रिया टल गई है। अब बेरोजगार युवा योजना (unemployed youth scheme) का लाभ लेने के लिए 22 जून से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए तकनीकी कौशल विकास विभाग (Skill Development Department) सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा […]