क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

सिलेंडर फटने से हुआ विस्फोट, 3 की मौत, 8 लोग झुलसे

भाण्‍डेर। नगर के सराफा बाजार इलाके में सिलेंडर फटने की घटना ने दिल दहला दिया। मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे राजेश पंसारी (राजू) के घर जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फटा और आग लग गई। जिससे दूकान की शटर पूरी तरह उड़ गई । हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग झुलस गए। घटना का कारण बदले गए सिलेंडर का लीकेज होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत लोगों की मदद से घायलों को इलाज के अस्‍पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार राजेश पंसारी की बहू खाना बनाने के लिए किचन में गई तो गैस लीक होने की गंध आ रही थी। तभी बहु ने सिलेंडर का रेगुलेटर बंद करने के बाद जांच करने के लिए पास के दुकानदार लक्ष्मण साहू पुत्र गोविंददास को बुलाया तभी सिलेंडर के निचले हिस्से में आग पकड़ ली। परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिए। जिसको सुनकर पड़ोस के दुकानदार उन्हें बचाने गए तभी अचानक सिलेण्डर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि मकान के चिथड़े उड़ गए। हादसे में मीना पत्नी राजेश पंसारी (60), लक्ष्मण साहू पुत्र गोविंद दास (48), नसीम पुत्र चाँद खां (48) की इलाज के पहले ही रास्ते में मौत हो गई, जबकि राजेश पंसारी के घर उनके परिजन मनीषा पत्नि रीतेश पंसारी (30), मिनी पंसारी पत्नि रुपेश (28), अंकित पंसारी पुत्र राजेश पंसारी (30)वर्ष, एवं इन्हें बचाने गए पडोसी दुकानदार अशोक उर्फ़ पप्पू पुत्र कृष्णगोपाल उम्र (40), अर्चना पुत्री महेश सोनी (30), चांद खां पुत्र वली मोहम्मद (64), यूनुस पुत्र चांद खां (30), अमित यादव पुत्र श्रीराम (40) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। भाण्‍डेर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Share:

Next Post

उज्जैन का झिंझर काण्ड: आईएएस व आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री के निशाने पर

Tue Oct 20 , 2020
उज्जैन। शहर में झिंझर काण्ड सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जिस तेजी से एसीएस के साथ तीन सदस्यीय एसआईटी की टीम उज्‍जैन भेजी और जांच करवाई। उसे अब लगा रहा है कि सीएम के निशाने पर कई बड़े अधिकारी भी आ सकते हैं। एसीएस डॉ.राजेश राजोरा ने जो रिपोर्ट सीएम को सौपी […]