भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नुकसान का आकलन शुरू, बाढ़ प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा

  • पीडि़तों से मिले मुख्यमंत्री, दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

भोपाल। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में आज से नुकसान का सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बाढ़ आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह बाढ़ प्रभावितों के साथ है। बाढ़ प्रभावित हर व्यक्ति को फसल, मकान, सामान आदि के नुकसान का भरपूर मुआवजा दिलवाया जाएगा। कोरोना संकट के चलते प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब है, परन्तु बाढ़ राहत कार्य तथा जनता की मदद में राशि की बिल्कुल भी कमी नहीं आने देंगे।
मुख्यमंत्री चौहान बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने देवास जिले के नेमावर पहुंचे। उन्होंने वहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं वार्डों में बाढ़ से हुए नुकसान को देखा तथा प्रभावितों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन, स्वच्छ जल, दवाइयां आदि की आपूर्ति में कोई कमी नहीं रहे। साथ ही निरंतर साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, नालों व सड़कों से गाद निकालना, मृत जानवरों को हटाना आदि कार्य भी किए जाए। पेयजल स्त्रोतों के शुद्धीकरण एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। कोरोना के मद्देनजर राहत शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन भी सुनिश्चित किया जाए।

5 दिन में दूसरी बार खातेगांव दौरा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुझे निरंतर आपकी चिंता रहती है। नर्मदा नदी के किनारे होने से यहां बाढ़ का खतरा हमेशा बना रहता है। पांच दिन मेंं दूसरी बार खातेगांव-नेमावर क्षेत्र में आया हूँ। पहले आपकी फसलों की नुकसान का जायजा लेने तथा अब आपको सहायता पहुंचाने। आप निश्चिंत रहें, संकट की इस घड़ी में सरकार आपको हरसंभव सहायता देगी।

फ्लाई ओव्हर के लिए केन्द्रीय मंत्री से करेंगे बातचीत
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि नेमावर क्षेत्र में एक और फ्लाई ओव्हर के लिए केन्द्रीय भूतल, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत करेंगे। साथ ही फसल बीमा करवाने की तिथि 4-5 दिन और बढ़ाए जाने के लिए भी केन्द्र सरकार से अनुरोध करेंगे। अभी इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। बहुत से किसान इस तिथि तक अपना बीमा नहीं करवा पाए हैं।

राहत राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपदा ग्रस्त व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किये। मकान व खाद्यान्न छति के लिए नेमावर निवासी सूरज बाई पति जगदीश, सिरालियारेवातीर निवासी रमेश पिता श्यामलाल, भंवर सिंह पिता जस्सू, मोहनलाल पिता चुन्नीलाल तथा मिर्जापुर निवासी रासत खां पिता कालू को 95-95 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान किये। दुकान के सामान की क्षति होने से नेमावर निवासी कृष्णकांत पिता नर्मदा प्रसाद शर्मा, राकेश व्यास पिता कमल किशोर, बसंत राठौर पिता सुंदरलाला, उपकार पिता बंशीधर तथा शरद पिता जुगल किशोर को 12-12 हजार रुपये राशि के स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये।

Share:

Next Post

कमलनाथ एक बार भी नहीं दिला पाए, शिवराज दूसरी बार दिला रहे फसल बीमा

Wed Sep 2 , 2020
20 लाख किसानों के खातों में 6 सितंबर को आएगी 4600 करोड़ रुपए की राशि भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार की बनने के बाद किसानों को फसल बीमा की राशि दूसरी बार मिलने जा रही है। जबकि कांगे्रस शासन काल में किसानों को एक बार भी फसल बीमा का पैसा नहीं मिला था। हालांकि […]