मध्‍यप्रदेश

दमोह : पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कई दिनों से थे बीमार

दमोह (Damoh)। जिला मुख्यालय पर एक पुलिस आरक्षक (Police constable) के द्वारा अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (commits suicide by hanging) कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला (sensational case) सामने आया है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित शव गृह में रखवा दिया है. वही मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

दमोह जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना अंतर्गत मिशन स्कूल के पीछे मुकेश नायक कॉलोनी में रहने वाले एक पुलिस आरक्षक के द्वारा अपने ही मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई. पुलिस आरक्षक द्वारा अपने ही घर में लगे सीलिंग फैन से लटक कर यह आत्मघाती कदम उठाया गया. फांसी लगाने वाला आरक्षक मनोहर वैद्यनाथ उर्फ अमित वैद्य दमोह पुलिस में लाइन में पदस्थ था तथा कुछ दिनों से बीमार रहता था।


कुछ दिनों से था बीमार
प्रथम दृष्टया बीमार रहने के कारण उसके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया जाना सामने आ रहा है. मृतक आरक्षक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. हालांकि मृतक पुलिस आरक्षक अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चियों को छोड़ गया है. ऐसे में अनेक सवाल खड़े होते हैं. किस वजह से पुलिस आरक्षक के द्वारा इतना बड़ा कदम उठाया गया।

जिला अस्पताल में रखवाया शव
पुलिस को मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच करके पूछताछ की है. वही पुलिस आरक्षक के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. जहां पर बुधवार की सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित पुलिस की जांच के बाद ही घटना के पूरे कारणों का खुलासा होगा. वहीं पुलिस इस मामले को हर एंगल से देखने की कोशिश कर रही है.

Share:

Next Post

भारत को तेल निर्यात के लिए रूस और सऊदी अरब में मची होड़

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश (World’s third largest oil importing country) भारत (India) को तेल निर्यात करने के लिए दो प्रमुख तेल उत्पादक देश रूस और सऊदी अरब (Russia and Saudi Arabia) में होड़ मची है. सऊदी अरब अपने कच्चे तेल को आकर्षक कीमत पर भारत को निर्यात […]