भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नए लक्षणों के साथ फैल रहा खतरनाक कोरोना

  • 261 केसेस से मच गया हड़कंप

भोपाल। एमपी में कोरोना नए लक्षणों के साथ फैल रहा है। इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम आईडीएसपी के अधिकारियों के अनुसार एमपी में इस समय कोरोना के 261 एक्टिव केस हैं। ये सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और इनकी सेहत में सुधार भी हो रहा है। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को कुल 42 नए मरीज मिले हैं। इधर चिकित्सकों ने बताया कि खतरनाक कोरोना के नए लक्षण सामने आए हैं। कोरोना संक्रमितों में आंखों में जलन भी देखने को मिल रही है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि मरीजों में इस बार नए लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। इसमें आंखों में जलन के साथ गले में खरास, भूख न लगना, उल्टी और दस्त जैसे लक्षण भी शामिल हैं।


स्कूल भी जरूरी कर रहे मास्क
शहर के कई निजी स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए मास्क जरूरी कर दिया है। हालांकि कई पेरेंट्स खुद ही बच्चों को मास्क के साथ ही स्कूल भेजते हैं। मेडिसिन विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चों को संक्रमित लोगों से दूर रखने की जरूरत है। राजधानी में शुक्रवार को मिले 15 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 93 हो गई है। वहीं प्रदेशभर में यह संख्या 261 है। चिकित्सकों का यह भी कहना है कि मरीज जरूर बढ़ रहे हैं मगर इनमें ज्यादा गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं।

दिशा निर्देश जारी, लगाएं मास्क
कोरोना को देखते हुए एम्स ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके अनुसार कार्यस्थल पर मास्क लगाकर रखना, नियामित साफ-सफाई, समाजिक दूरी व हाथ धोना शामिल हैं।

Share:

Next Post

सांसद निधि की पाई-पाई का हिसाब रखेगी केंद्र सरकार

Mon Apr 17 , 2023
सरकारी एजेंसी को खोलना होगा खाता भोपाल। सांसद निधि की राशि के पाई-पाई का हिसाब रखने के लिए केंद्र सरकार ने एमपी लैंड अंतर्गत एमपी लैंड्स अंतर्गत संशोधित फंड फ्लो प्रक्रिया में संशोधन कर दिया है। इसके तहत प्रत्येक जिले की योजना एवं सांख्यिकी विभाग अपना कार्य करेगा पर सांसदों के स्वीकृत कार्य की सीधे […]