भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

उपजातियों के बनाए जाएंगे कल्याण बोर्ड

  • अंबेडकर महाकुंभ में सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, बोले-
  • अब 8 लाख तक की आय वाले परिवारों की बच्चों की फीस जमा करेगी सरकार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सभी अनुसूचित जातियों के अंतर्गत आने वाली अलग-अलग उपजातियों के कल्याण बोर्ड बनाए जाएंगे, सभी बोर्ड के चेयरमेन को मंत्री का दर्जा देंगे। ग्वालियर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर आयोजित अंबेडकर महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। सीएम ने इस दौरान कई सौगात भी दी। सीएम ने मित्र पोर्टल का शुभारंभ किया। बता दें कि अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रावासों में रहने वाले छात्र छात्राओं के लिए यह मित्र पोर्टल तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने अंबेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केंद्रित चित्र गैलरी और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर, मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम कहा, बाबा साहब के पंचतीर्थ अब तीर्थ दर्शन में शामिल किए जा रहे हैं। 100 करोड़ की लागत से संत रविदास जी का विशाल मंदिर सागर में बनाया जाएगा। इसके लिए भाजपा प्रदेश में गांव-गांव से ईंट एकत्रित करेगी। रविदास जी के मंदिर में प्रदेश भर से लाई गई ईंटें लगाई जाएंगी। भाजपा अभियान चलाएगी।

हमारी सरकार ने बाबा साहब महाकुंभ का आयोजन
वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बाबा साहब की याद को स्थाई बनाने का सौभाग्य भाजपा को मिला है, भाजपा ने महू में अंबेडकर स्मारक बनाया, हमारी सरकार ने बाबा साहब महाकुंभ का आयोजन शुरू किया। भाजपा सरकारें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। बाबा साहब के बिना भारत की कल्पना अधूरी है। बाबा साहब एक विचार है, जो सदियों तक प्रेरणा देते हैं। बाबा साहब देश को मजबूत बनाना चाहते थे, लेकिन कुछ लोग बाबा साहब का चित्र लेकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं। आज हमें राष्ट्रविरोधी ताकतों को पहचानने की जरूरत है। लेकिन इनके बहकावे न आना है, हम बाबा साहब के पदचिन्हों पर चले।
बाबा साहब ने हमें संविधान दिया है। संविधान से मोदी जी और हम सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबडेकर महाकुंभ नहीं किया, बाबा साहब का स्मारक नहीं बनाया। आपने एक खानदान के लिए सब कुछ बनाया। क्चद्भश्च ने स्मारक बनाया, कुंभ आयोजित कर रही है।संविधान बनाने वाले बाबा साहब को चुनाव हारने का काम कांग्रेस ने किया, कांग्रेसियों तुम्हे जनता माफ नहीं करेगी।



बच्चों की फीस सरकार भरेगी
सीएम ने कहा, आज हम एक फैसला कर रहे हैं। अब 8 लाख तक की आय सीमा वाले परिवार के बच्चों की भी फीस सरकार भरेगी। अभी तक 6 लाख आय वाले परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरती है। सीएम ने कहा कि औधोगिक क्षेत्रों में 20 फीसदी भूखंड अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए आरक्षित होंगे। नगरीय निकायों में अब मेन होल की सफाई मशीनों से होगी।अनुसूचित जाति के छात्रों को पढ़ाई के लिए कमरे लेने पर कमरे का किराया सरकार भरेगी। काया कल्प योजना के तहत हॉस्टलों की बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं।

भाजपा बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब के खिलाफत करने वालों को पद्म पुरस्कार दिए गए। 2014 से पहले बाबा साहब को सम्मान नहीं मिला। मोदी सरकार आने के बाद संविधान दिवस मनाने की शुरुआत हुई। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कई योजनाएं शुरू की है। बीजेपी बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है। सिंधिया ने कहा, ग्वालियर-चंबल में 2 अप्रैल 2016 की घटना को लेकर दर्ज स्नढ्ढक्र वापस लेने की घोषणा हुई थी, जिसमें से 80 फीसदी केस वापस हो गए हैं। सिंधिया ने कहा, मराठा होने के नाते बाबा साहेब के आगे शीष झुकाकर मुझे गर्व होता है। इसके पीछे कारण है। महार समाज में बाबा साहब का जन्म हुआ। शिवाजी के सेनापति महार समाज के होते थे। माधवजी सिंधिया के लिए मैदान में लडऩे वाले सेनापति महार होते थे। गायकवाड़ ने अंबेडकर जी के साथ भाई की तरह काम किया। भारत आज आर्थिक प्रगति के रास्ते पर है, पीएम मोदी के नेतृत्व में 2030 तक हम शिखर तक पहुंचेंगे। मोदी जी के कारण भारत की संस्कृति दुनियाभर में फैल रही है। हमारे संत रविदास, वाल्मीकि, सन्त गाडगे जी की श्रेणी में बाबा साहब भी हैं। बाबा साहब भारत ही नहीं दुनियाभर में सम्मानीय हैं।

Share:

Next Post

नए लक्षणों के साथ फैल रहा खतरनाक कोरोना

Mon Apr 17 , 2023
261 केसेस से मच गया हड़कंप भोपाल। एमपी में कोरोना नए लक्षणों के साथ फैल रहा है। इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम आईडीएसपी के अधिकारियों के अनुसार एमपी में इस समय कोरोना के 261 एक्टिव केस हैं। ये सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और इनकी सेहत में सुधार भी हो रहा है। स्टेट कोविड हेल्थ […]