बड़ी खबर

‘हिम्मत है तो करो किसान की बात’, राहुल गांधी ने ट्वीट कर दिया केंद्र को चैलेंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला किया। इस बार राहुल ने कृषि कानून और के रोजगार के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए केंद्र पर तंज कसा। राहुल ने लिखा ‘हिम्मत है तो करो- किसान की बात, जॉब की बात। शनिवार को राहुल गांधी ने तमिलनाडु के तूतीकुड़ी में कहा था कि पिछले 6 सालों में केंद्र सरकार ने देश की सभी संस्थाओं और मीडिया पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया है। उन्होंने लोकतंत्र अचानक से नहीं मरता है, ये धीरे-धीरे मरता है।

उन्होंने कहा, “संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो देश अशांत होता है। दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योंकि एक संस्था RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है।” तूतीकुड़ी के VOC कॉलेज में राहुल गांधी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति और इतिहास की बुनियाद है। इस देश में धर्मनिरपेक्षता पर हमला हो रहा है। उन्होंने कहा, “RSS और बीजेपी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। यह सिर्फ संविधान पर हमला नहीं है बल्कि इतिहास और संस्कृति पर भी हमला है। इसे रोकना बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की वर्तमान सरकार को दिल्ली की सरकार नियंत्रित कर रही है। नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि तमिलनाडु एक टेलीविजन है और वे एक कमरे में बैठकर रिमोट कंट्रोल से तमिलनाडु को नियंत्रित कर सकते हैं। हम उनके रिमोट कंट्रोल की बैट्री को फेंकने जा रहे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा, “मैं न्यायपालिका और संसद में महिला आरक्षण का पूरी तरह समर्थन करता हूं। सभी जगहों पर, भारतीय पुरुषों को भारतीय महिलाओं को उसी नजरिए से देखने की जरूरत है, जैसे वे खुद को देखते हैं।”

राहुल गांधी शनिवार से तीन दिनों के तमिलनाडु दौरे पर हैं। राज्य में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने एक बार फिर तमिलनाडु की संस्कृति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है। वे तमिल भाषा, इतिहास और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। भारत बहुत से विचारों, भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए।”

Share:

Next Post

INDORE : 51 दिनों बाद डेढ़ सौ पार हुए कोरोना के मरीज

Sun Feb 28 , 2021
  आरटीपीसीआर सैम्पलों की संख्या बढऩे से मरीजों की संख्या भी बढ़ी इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों (Corona patient) की संख्या आज डेढ़ सौ पार कर गई और कल रात आई जांच रिपोर्ट में 165 मरीज पॉजिटिव आए हैं। इनमें से 65 मरीज ऐसे हैं, जो फिर पॉजिटिव (positive) आए हैं। कुल […]