देश मनोरंजन

दर्शन जरीवाला ने CINTAA उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

मुम्बई (Mumbai)। फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के दिग्गज अभिनेता दर्शन जरीवाला (Veteran actor Darshan Jariwala) ने ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ (‘Cine and TV Artist Association’) के उपाध्यक्ष (Vice President) और कार्यकारी सदस्य (executive member) के पद से इस्तीफा ( resigns) दे दिया है। जरीवाला पर कोलकाता की एक महिला ने रिश्ते में धोखाधड़ी का आरोप (Allegation of fraud) लगाया था, जिसके एक माह के बाद जरीवाला ने अपना इस्तीफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जरीवाला ने महिला के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर किया है।


महिला ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, कोलकाता की एक महिला ने जरीवाला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गंधर्व विवाह के माध्यम से एक मंदिर में उससे शादी की इसके बाद महिला के गर्भवती होने पर उसे अपनाने से इंकार कर दिया। वहीं, इस मामले को लेकर ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के महासचिव अभिनेता अमित बहल ने कहा, यह विवाद ‘सीआईएनटीएए’ की प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहा था, इसलिए उन्होंने ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के सभी तीन पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, वह महिला हमारी सदस्य नहीं है, लेकिन हमारे कई सहकर्मी सोशल मीडिया पर उसके मित्र हैं और उससे परेशान हो रहे थे’।

कोलकाता मे जरीवाला के खिलाफ एफआईआर
मामले में महिला ने रिश्ते में धोखाधड़ी के आरोप में जरीवाला के खिलाफ कोलकाता के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक जरीवाला ने भी महिला के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। गौरतलब है कि दर्शन जरीवाला हिंदी और गुजराती फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई हिंदी वेब शो में भी अभिनय किया है। अपने दो दशक से अधिक के करियर में जरीवाला ने 90 से अधिक प्रोजेक्ट में काम किया। उनकी आखिरी गुजराती फिल्म कामथान दो दिन पहले ही शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Share:

Next Post

मौलाना सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस ने किया गिरफ्तार, नफरती भाषण देने का आरोप

Mon Feb 5 , 2024
मुम्बई (Mumbai)। मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी (Maulana Mufti Salman Azhari) को गुजरात एटीएस (Gujarat ATS) ने गिरफ्तार (arrested) कर लिया है। अजहरी पर भाषण (hate speech) के जरिए नफरत फैलाने का आरोप (Accusation of spreading hatred) है। एटीएस ने अजहरी को मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया गया है। मुंबई डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत (DCP […]