देश

पिता करते थे गिट्टी ढोने को काम, गुस्‍से में आकर बेटे ने कर दी घोड़े की हत्‍या, पशु क्रुरता केस में अरेस्‍ट

नई दिल्‍ली (New Dehli) । यूपी के कानपुर (Kanpur)में हैरान कर देने वाला मामला (Case)सामने आया है. यहां एक बेटे ने बाप से झगड़ा (Quarrel)होने के बाद गुस्से में बेजुबान (Dumb)जानवर की हत्या कर दी. झगड़ा (Quarrel)होने के बाद आरोपी ने फावड़े से घोड़े को काट डाला. उस घोड़े से उसके पिता गिट्टी ढोने का काम करते थे. पुलिस ने पशु क्रूरता के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है।


यूपी के कानपुर में एक हैरान कर देने वाली वारदात हुई है. बाप-बेटे के बीच लड़ाई की कीमत एक घोड़े को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यह घटना गुरुवार की है. कानपुर में पिता से झगड़ा होने के बाद बेजुबान जानवर की हत्या कर दी गई.

कानपुर में यह घटना पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने दोपहर 12:00 बजे के करीब हुई. रिजवान नाम के युवक का अपने पिता से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. उसने इसका गुस्सा पिता के बेजुबान जानवर पर उतार दिया. घोड़े से उसके पिता गिट्टी ढुलाई का काम करते थे.

झगड़े के बाद रिजवान पर इस कदर खून सवार था कि उसने पास में रखे फावड़े से सामने बैठे बेजुबान घोड़े को बेरहमी से काट डाला. उसकी इस हरकत को देखकर आसपास खड़े लोग आक्रोशित हो गए और किसी ने एक एनिमल (जानवरों के लिए काम) संस्था को सूचना दे दी.

 

संस्था के लोगों ने आकर हत्यारे युवक को पकड़ लिया और आरोपी के खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

युवक की गिरफ्तारी को लेकर नवाबगंज थाने के इंचार्ज हेमंत का कहना है कि रिजवान का अपने पिता से झगड़ा हुआ था इसी बात से वह गुस्से में था, तभी उसने फावड़ा उठाकर घोड़े पर हमला कर दिया. एनिमल संस्था की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. घोड़े के शव का पोस्टमार्टम के लिए उसे पशु अस्पताल भेजा गया है

Share:

Next Post

नंदलालपुरा किन्नर मठ की संपत्ति हड़पने के चक्कर में हो रहे विवाद, सनातनी किन्नरों ने लगाया सनसनीखेज आरोप

Fri Sep 29 , 2023
इंदौर। शहर के प्राचीन नंदलालपुरा किन्नर मठ ने आरोप लगाया कि लिंग परिवर्तन करके किन्नर बिरादरी में शामिल कुछ किन्नर नंदलालपुरा मठ की करोड़ों की संपत्ति हड़पना चाहते हैं। विवाद के चलते इन किन्नरों ने गुरु मां खुशबू कुंवर पर जानलेवा हमला भी किया। अभिनव कला समाज में स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश के गणेशोत्सव में […]