इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में दिन का पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे, रात में 9.4 तापमान

  • जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का असर, फरवरी में ठिठुर रहे इन्दौरी

इन्दौर। मौसम में इस बार ठंडक जाने का नाम ही नहीं ले रही। फरवरी के 3 दिन की शुरुआत गर्म रही तो फिर बदलती हवाओं (changing winds) से तापमान में उतार-चढ़ाव (temperature fluctuations) बना रहा। 3 दिन से उत्तरी हो एक बार फिर पारे को गोता लगवाया। बीती रात का तापमान 9.4 डिग्री तक पहुंच गया।

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के साथ उत्तरी राज्यों (northern states) में हो रही बर्फबारी (snowfall) के चलते मालवा के मौसम में फिर से ठंडक घुल गई है। मालवा में जहां वसंत पंचमी के बाद तापमान बढऩे लगता है, वहीं इस बार उत्तर भारत के राज्यों में बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के चलते इंदौरी ठिठुर रहे हैं। 2 सप्ताह से लोगों को यह लग रहा है कि अब ठंड रुखसत होगी, लेकिन हर तीन-चार दिन में हवाओं दिशा बदलती है और पारा फिर से गोता लगा देता है।


रात का तापमान जहां 13 डिग्री तक पहुंच गया था और दिन का तापमान 28 डिग्री के करीब, उसके बाद एक बार फिर पारे ने गोता लगाया। रात का तापमान 9.4 डिग्री व आज का तापमान 24.1 डिग्री आ गया। मौसम वैज्ञानिकों (weather scientists)की माने तो अगले 2 दिन पारा और भी लुढक़ सकता है। यानी फरवरी का दूसरा सप्ताह खत्म होते-होते कड़ाके की सर्दी का असर रहेगा। हालांकि यह भी तय है कि अब हवाओं की दिशा उत्तर पूर्व से पश्चिम की होने के बाद तापमान में धीरे-धीरे उछाल आएगा। दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री नीचे और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री नीचे चल रहा है।

ठंडी हवाओं से बचने के लिए सुबह 10 बजे तक लोग सूरज की धूप का इंतजार कर रहे चौराहों और घरों की छत पर देखें जा रहे हैं। 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवाओं ने दोपहिया वाहन चालकों (two wheeler drivers) को परेशानी में डाल रखा हैं, वहीं 2 दिनों से ठंड को रुखसत समझकर घर से बिना गर्म कपड़े लिए निकलने वालों को दिनभर ठिठुरन के साथ बिताते देखा जा रहा है।

Share:

Next Post

विजय नगर में मिले तीसरी लहर के सर्वाधिक एक हजार मरीज

Fri Feb 11 , 2022
कोविड केयर सेंटर भी किया बंद, एक भी मरीज नहीं, 60 मौतों में भी अधिकांश अन्य बीमारियों के पीडि़त निकले इंदौर। कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) का प्रकोप इंदौर में भी लगभग समाप्त हो गया है। हालांकि जनवरी माह में 45 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले और इस बार भी विजय […]