भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र के कई हिस्‍सों में दिन के तापमान में आएगी कमी

भोपाल। मप्र में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। प्रदेश में एक पूर्वी हवा का ट्रफ बनने जा रहा है। इस सिस्टम की वजह से बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार से बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। 19 फरवरी तक मौसम का हाल इसी तरह का बना रहने की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ दिनों से पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला बना हुआ है। सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। हालांकि वर्तमान में राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात मौजूद है। ट्रफ के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ भी ईरान के आसपास है। अरब सागर से उत्तर-मध्य मराठवाड़ा तक एक ट्रफ भी बना हुआ है, लेकिन इन तीन सिस्टम से फिलहाल मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज पर असर नहीं हो रहा है। लेकिन इसके बाद प्रदेश में बनने जा रहे पूर्वी हवा के ट्रफ (द्रोणिका लाइन) के असर से हवाओं की दिशा बदलेगी। इससे बंगाल की खाड़ी से वातावरण में नमी बढऩे लगेगी। इससे भोपाल सहित पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बादल छाने लगेंगे। इस दौरान कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बौछारें भी पडऩे के आसार हैं। बादलों के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी, लेकिन रात का तापमान बढऩे लगेगा। 19 फरवरी से मौसम फिर साफ होने लगेगा।
Share:

Next Post

आईएसएल-7 : एटीके मोहन बागान का लक्ष्य टॉप पर पहुंचने पर

Sun Feb 14 , 2021
गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अधिकतर समय तक टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी से नीचे रहने वाली मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के पास अब अंकतालिका में टॉप पर पहुंचने का मौका है। कोच एंटोनियो हबास की टीम अगर रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को […]