खेल

DC Vs RCB: विराट-अय्यर की अग्नि परीक्षा, हारे तो IPL से हो सकते हैं बाहर


अबूधाबी। दवाब में बैटिंग करना कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को खासा पसंद है। टीम इंडिया को कई बार उन्होंने मुश्किलों से निकाला है। लिहाजा आज विराट की एक बार फिर से अग्नि परीक्षा है। आईपीएल के प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने के लिए उनकी टीम को आज हर हाल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराना होगा, लेकिन अगर हारे तो फिर दूसरी टीमों की जीत और हार के लिए दुआ करनी होगी। ऐसी ही कुछ स्थिति श्रेयर अय्यर की टीम देहली केपिटल्स की है। ऐसे में आज ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि विराट और श्रेयस किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।

प्वाइंट्स टेबल को देखा जाए तो विराट की टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर है। 13 मैचों से आरसीबी के 14 अंक हैं, लेकिन दो और टीमें दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स भी 14 अंकों पर अटकी है। ऐसे में हार के बाद प्लेऑफ का फैसला नेट रनरेट से होगा। 14 अंकों के फेर में फंसी तीनों टीम का नेट रनरेट फिलहाल माइनस में हैं। ऐसे में 12 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी, केकेआर और दिल्ली की धड़कने बढ़ा दी है। सनराइजर्स का नेट रनरेट (0.555) प्लस में है। ऐसे में अगर सनराइजर्स की टीम आखिरी मैच जीत जाती है तो फिर दूसरी टीमों की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

पिछले तीन मैचों में लगातार हार ने विराट कोहली के हौसले को पस्त कर दिए है। सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में आरसीबी की टीम 20 ओवर में सिर्फ 120 रन बना सकी थी। मैच दर मैच ऐसा लग रहा है ये टीम डिविलियर्स पर ज्यादा निर्भर है। अगर उनका बल्ला चलता है तो फिर आरसीबी को जीत मिलती है। उनके फ्लॉप होने पर टीम भी फ्लॉप हो जाती है। खुद डिविलियर्स ने दो दिन पहले कहा था कि वो लगातार 3 मैचों में हार से आहत हैं।

दिल्ली की मुश्किल
उधर दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी फंस गई है। शुरुआती मैचों में धमाल मचाने वाली टीम अब हार रही है। उनका टीम कॉम्बिनेशन सही साबित नहीं हो रहा है। दिल्ली को पिछले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज ये देखना दिलचस्प होगा कि ये टीम कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है।

 

Share:

Next Post

शुरुआती सत्र में बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

Mon Nov 2 , 2020
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले। सुबह 09:0 5 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स 191.60 अंक या 0.48 प्रतिशत की मजबूती के साथ 39805.67 पर था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों […]