बड़ी खबर

देश में अचानक हो रही मौतों पर DCW ने लिया संज्ञान, दिल्ली और केंद्र सरकार को भेजा नोटिस

नई दिल्‍ली। देश में अचानक मौत के बढ़ते मामलों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने शनिवार (11 दिसंबर) को केंद्र और दिल्ली सरकार (Delhi Government) को नोटिस जारी कर इन मौतों की जांच के लिए गठित किसी भी समिति का ब्योरा मांगा है. आयोग ने कहा, ‘‘इन घटनाओं ने गंभीर चिंता पैदा की है और अनुमान है कि कहीं मौत के इन मामलों का संबंध कोविड-19 से तो नहीं है.’’ मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए, डीसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि हाल में लखनऊ (Lucknow) में अपने विवाह समारोह के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से एक दुल्हन की मृत्यु हो गई.

इसी तरह, 16 वर्षीय एक किशोर की क्रिकेट खेलते समय मौत हो गई और मध्य प्रदेश में मंदिर की परिक्रमा करते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस संबंध में डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने केंद्र के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के साथ-साथ दिल्ली सरकार (Delhi Govt) को भी नोटिस जारी किया है. आयोग ने मामले में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को भी नोटिस जारी किया है.


काम के दौरान अचानक मौतों की जांच जरूरी
नोटिस के जरिए डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने इन मौतों की जांच के लिए संबंधित हितधारकों के तरफ से गठित किसी भी समिति का ब्योरा मांगा है. इसने ऐसी मौत के कारणों के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए उठाए गए कदमों के साथ-साथ उन सावधानियों की भी मांग की है, जिन्हें लोगों को लेने की सलाह दी जानी चाहिए.

डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (President Swati Maliwal) ने कहा, ‘‘देश के सामने अचानक मौत की कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं. इसको दर्शाने वाले कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें युवा और बुजुर्गों को नियमित कार्यों के दौरान अचानक मौके पर ही दम तोड़ते देख जा सकते हैं. ऐसी मौत के कारणों की तत्काल जांच की जानी चाहिए. यह पता लगाया जाना चाहिए कि ये मामले कहीं कोविड-19 से तो नहीं जुड़े हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को ऐसे मामलों से निपटने के लिए एक रणनीति बनानी चाहिए और लोगों को उन सावधानियों के बारे में सूचित करने के लिए सलाह जारी की जानी चाहिए, जो उन्हें बरतनी चाहिए.’

Share:

Next Post

Himachal की हार के बाद राजस्थान-कर्नाटक को लेकर गंभीर हुई BJP, बनाया प्लान

Sun Dec 11 , 2022
नई दिल्ली। गुजरात की महाविजय (Gujarat’s great victory) के जश्न को फीका करने वाले हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों (himachal pradesh election results) को भाजपा नेतृत्व (BJP leadership) ने गंभीरता से लिया है। पार्टी उन राज्यों को लेकर बेहद गंभीर है, जहां लोकसभा चुनाव से पहले विधानाभा चुनाव होने हैं और जो अंदरूनी गुटबाजी से […]