इंदौर न्यूज़ (Indore News) मनोरंजन

इंदौर में लगी DDLJ, दो मल्टीप्लेक्स दिखा रहे फिल्म

  • टाइटेनिक भी थ्रीडी में हुई री-रिलीज

इंदौर। इंदौर (Indore) के दो मल्टीप्लेक्स वैलेंटाइन वीक (multiplex valentine week) में शाहरूख खान (shahrukh khan) और काजोल (Kajol) की सुपरहिट फिल्म डीडीएलजे (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) दिखा रहे है। कल इस फिल्म को देश के 37 शहरों में एक हफ्ते के लिए री-रिलीज किया गया है, जिसमें इंदौर का भी नाम शामिल है। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और ये दर्शकों के दिलों में सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली फिल्म में से एक साबित हुई थी।

इंदौर में पीवीआर और ऑइनॉक्स इस फिल्म को दिखा रहे है। पीवीआर और ऑइनॉक्स में ही टाइटेनिक भी इस वीक को देखते हुए लगाई गई है। यशराज फिल्म्स की डीडीएलजे को भारतीय सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक माना जाता है। ये 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई। फिल्म में शाहरुख और काजोल के साथ अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, अनुपम खेर, मंदिरा बेदी, सतीश शाह भी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और यह अब तक की सबसे लंबे समय तक चलने वाली हिंदी फिल्म भी है। हाल ही में 2 नवंबर को शाहरूख खान के जन्मदिन पर भी इसे दोबारा रिलीज किया गया था, तब इंदौर इसमें शामिल नहीं था। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में ये दिखाई गई थी।


कल पहुंचे कई फिल्म देखने
कल रिलीज इस फिल्म को दोनों मल्टीप्लेक्स में शो दिए गए हैं। इस फिल्म को देखने के लिए कई दर्शक कल पहुंचे थे। पीवीआर शाम 7 बजे, तो ऑइनॉक्स (एबी रोड) 2.45 बजे इस फिल्म को दिखा रहा है। टाइटेनिक को थ्री डी में रिलीज किया गया है। वेलेंटाइन वीक 16 फरवरी तक चलेगा, जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड के साथ रीजनल भाषाओं की रोमांटिक फिल्में भी दर्शकों को लिए लगाई गई है।

4 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म
27 साल पहले रिलीज ये फिल्म उस वक्त 4 करोड़ में बनी थी। फिल्म इतनी पसंद की गई थी कि उस वक्त देशभर में 53.31 करोड़ रुपए इसने कमाए थे। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 89.61 करोड़ रुपए रहा था। मुंबई के मराठा मंदिर में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी इसके नाम है। इंदौर में भी इसे रिलीज के बार एक बार फिर लगाया था।

Share:

Next Post

जी-20 देशों के यात्री अब भारत में कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल, RBI ने जारी किया सर्कुलर

Sat Feb 11 , 2023
मुंबई। आरबीआई ने जी-20 देशों के यात्रियों को भारत में रहने के दौरान मोबाइल आधारित यूपीआई के इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए शुक्रवार को सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है कि प्रीपेड भुगतान उपकरण (PPI) जारी करने की अनुमति प्राप्त बैंक या गैर-बैंक भारत आने वाले विदेशी नागरिकों या अप्रवासी भारतीयों को भारतीय […]