भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राज्यमंत्री के लापता भांजे की मिली लाश

  • हत्या या आत्महत्या, अभी स्थिति स्पष्ट नहीं

भोपाल। शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के जंगल में आज सुबह लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के सगे भांजे अनिल धाकड़ (28)की लाश मिली है। वह दो से लापता था, परिजनों ने छर्च थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई। लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अभी हत्या या आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
राज्यमंत्री का भांजा अनिल छर्च थाना क्षेत्र के पुरा गांव का रहने वाला है। बुधवार रात पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि छर्च के जंगल में पुलिया के पास लाश पड़ी हुई है। पुलिस का कहना है कि लाश मिली है। हत्या के बारे में पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। अनिल 24 अगस्त को घर से बाइक में पेट्रोल डलाने और बाल कटाने की कहकर घर से निकला था। रात तक वापस न लौटने पर मंत्री की बहन मीना धाकड़ ने छर्च पुलिस थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राज्यमंत्री के भांजे के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई थी। उसकी मोबाइल की लोकेशन गलथुनी में आई, लेकिन स्विच ऑफ था। बुधवार रात पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि छर्च थानांतर्गत कड़वानी में प्लांटेशन की पुलिया के पास लाश मिली है। उसकी पहचान भी ग्रामीणों ने अनिल के रूप में की। छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, मंत्री के छोटे भाई मस्तराम सहित अन्य लोग घटना स्थल पर पहुँचे।

इनका कहना है
पोहरी से लगभग 40 किमी दूरी जंगली इलाके में पुलिया के पास लाश मिली है। यह दो दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। शिवपुरी से एफएसएल टीम को बुलाया गया। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आत्महत्या है या हत्या।
निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी, पोहरी

Share:

Next Post

सुरजेवाला का तंज-केंद्र का ‘आत्मनिर्भर पैकेज’ असल मायने में ‘ब्याज कमाओ पैकेज’

Thu Aug 27 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना संकट के दौरान आर्थिक एवं अन्य जरूरतों को लेकर लोगों की समस्याएं अपने चरम पर हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को ब्याज के तौर पर केंद्र सरकार से मिली आर्थिक मदद पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सरकार का आत्मनिर्भर पैकेज भले […]