भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

रेलवे ट्रेक किनारे मिला युवक का शव

  • न ट्रेन से कटी बॉडी न हैं कोई उपरी चोटों के निशान

भोपाल। खजूरी सड़क थाना पुलिस ने रविवार सुबह रेलवे फाटक के पास एक युवक की लाश बरामद की है। मृतक न तो ट्रेन से टकराया है और न ही उसके शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे। पुलिस के मुताबिक रमेश भारती पुत्र हीरालाल (45) ग्राम टीलाखेड़ी खजूरी सड़क का रहने वाला था। शनिवार की रात वह खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे रेलवे कमज़्चारियों ने ग्राम तूमड़ा स्थित फाटक के पास पटरी से कुछ दूर एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा बनाया और पोस्टमाटज़्म के लिए भेजा। परिजनों ने पुलिस को बताया रमेश मानसिक रूप से बीमार थे और उन्हें मिगीज़् के दौरे भी पड़ते थे। पुलिस का अनुमान है कि रात के समय उन्हें दौरा पड़ा होगा और घटनास्थल पर ही गिर गए होंगे। किसी की नजर नहीं पडऩे के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। हालांकि पीएम रिपोटज़् मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Share:

Next Post

राज्य सभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित

Mon Sep 21 , 2020
नई दिल्ली । राज्यसभा में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद अभद्र व्यवहार को लेकर निलंबित किये गए विपक्ष के आठ सांसद सदन से बाहर जाने को तैयार नहीं हुए। सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित की गई और फिर कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान राज्यसभा […]